‘बाहरी’ पर बिफरी BJP…’राज्यसभा’ पर रार! विपक्ष ने कहा- कांग्रेस के लिए ‘छत्तीसगढ़िया’ सिर्फ बातों में

विपक्ष ने कहा- कांग्रेस के लिए 'छत्तीसगढ़िया' सिर्फ बातों में! Rises Politics on Outsider Candidate of Rajya Sabha from CG

  •  
  • Publish Date - May 31, 2022 / 12:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रिपोर्ट- राजेश मिश्रा, रायपुर: Outsider Candidate of Rajya Sabha छत्तीसगढ़ राज्यसभा की 2 सीटों पर कांग्रेस हाईकमान ने दो नेता राजीव शुक्ला और शरंजीत रंजन का नाम फाइनल कर दिया है। दोनों ही नेता छत्तीसगढ़ के बाहर से हैं सो भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के छत्तीसगढ़ियावाद पर सवाल खड़ा कर दिया है। भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर चौतरफा तंज कसा। पूर्व CM रमन सिंह ने इस पर सीधे मुख्यमंत्री पर निशाना साधा, तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी फिलहाल इसपर बोलने से बच रहे हैं। अब सवाल ये है कि क्या प्रदेश कांग्रेस को इस मुद्दे पर सियासी तौर पर जवाब देना मुश्किल में डाल रहा है?

Read More: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा एनकाउंटर का डर, NIA कोर्ट में लगाई गुहार 

Outsider Candidate of Rajya Sabha कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर दिया। रविवार देर रात कांग्रेस ने राज्यसभा के 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की। छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को प्रत्याशी बनाया गया। वैसे सियासी गलियारों में कयास लग रहे थे इस बार किसी स्थानीय को राज्यसभा भेजा जाएगा, लेकिन जब नामों का ऐलान हुआ तो कई कांग्रेसी नेताओं और दावेदारों को बड़ा झटका लगा। अब स्थिति ये है कि कांग्रेस नेता इस पर खुलकर बात करने से बच रहे हैं। दूसरी ओर बीजेपी नेता फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं। कांग्रेस की कथनी-करनी में अंतर बताते ही आरोप लगा दी कि कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़िया सिर्फ बातों में है।

Read More: बॉयफ्रेंड ने बनाई गर्लफ्रेंड की फेक आईडी, फिर प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, अब पहुंचा हवालात

राज्यसभा में बाहरी को टिकट देने के बाद बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है तो कांग्रेस नेता बैकफुट पर है। वो दिल्ली के फैसले पर सवाल भले नहीं उठा रहे, लेकिन ये जरूर कह रहे हैं कि उन्हें उम्मीद थी। हाईकमान के फैसले सही ठहराने उनके पास तर्क भी हैं।

Read More: जयमाला से पहले दुल्हन ने किया शादी से इंकार, महज इतनी सी बात से हुई थी नाराज, स्टेज से उतरकर चली गई सहेली के घर

बहरहाल, 29 जून को छत्तीसगढ़ से रामविचार नेताम और छाया वर्मा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। बहुमत के हिसाब से दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में जानी तय है, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने दोनों सीटों पर बाहरी चेहरे को उतारकर बीजेपी को सवाल उठाने का मौका दे दिया है? कांग्रेस इन सवालों से कैसे निपटती है बड़ा सवाल है।

Read More: ‘अंगदान के लिए महिला को अपने पति की सहमति की जरूरत नहीं’, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला