चिल्फीघाटी में हादसा, रायपुर-जबलपुर हाइवे में लगा लंबा जाम, उमस और गर्मी से बेहाल हुए लोग

Accident in Kawardha : एक ट्रक के अनियंत्रित होकर नाले में फंस गया। इस हादसे के बाद सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 04:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

road accident in chilfighati

कवर्धा। कबीरधाम से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे रायपुर-जबलपुर में चिल्फ़ीघाटी में आज फिर लंबा जाम लग गया। दरअसल एक ट्रक के अनियंत्रित होकर नाले में फंस गया। इस हादसे के बाद सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई। आलम यह रहा है कि चिल्फ़ीघाटी में लगभग तीन किमी तक लंबा जाम लग गया।

यह भी पढ़ेंः  Shukra Gochar 2022 : 3 दिन बाद चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, खुलेंगे तरक्की के रास्ते, होगी पैसों की बारिश

इधर मामले की सूचना मिलते ही चिल्फ़ीघाटी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को नाले से बाहर निकाला। इस दौरान करीब तीन घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। भारी उमस व गर्मी के कारण राहगीर घंटो तक परेशान रहे। किसी तरह से केवल छोटी गाड़िया ही निकल पा रही थी। ट्रक को किनारे करने के बाद जाम खुल पाया।

यह भी पढ़ेंः एयरपोर्ट पर अपने हुस्न की बिजलियां गिरा रही थी ये हसीना, बोल्ड अदाओं से उड़ाए फैन्स के होश

आए दिन होते हैं हादसे

रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे के चिल्फीघाटी में आए दिन हादसे की खबरें आती है। खासकर बरसात के मौसम में दुर्घटनाएं बढ़ जात है। वहीं इन हादसे की वजह से सड़क पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकलाकर यातायात को नियंत्रित किया।

यह भी पढ़ेंः  ’मुझे खुश करने के लिए ये काम करते है रणबीर’… आलिया भट्ट ने खुलेआम बता दी अंदर की बात

और भी है बड़ी खबरें…