Rojgar mela 2023: नौकरी की तलाश अब होगी खत्म, बिलासपुर में इस तारीख को होगा रोजगार मेला का आयोजन, 700 पदों पर होगी भर्ती

Job search will end now, employment fair will be organized in Bilaspur on this date :उम्मीदवार पहले ही रोजगार केंद्र में जाकर पंजीयन करा ले

  •  
  • Publish Date - January 9, 2023 / 07:49 PM IST,
    Updated On - January 9, 2023 / 07:52 PM IST

rojgar mela 2023: बिलासपुर ;काम की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, नए साल में बिलासपुर वासियों को नौकरियों की सौगात मिलने वाली है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 13 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहे है। जिसमे बड़े तादाद में उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इस मेले का आयोजन 13 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया है। इसमें अलग-अलग निजी कंपनियों के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपने निर्धारित शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : Metro Recruitment 2023: मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, 2 लाख से अधिक होगी सैलरी, यहां करें अप्लाई

700 पदों पर भर्ती की जाएगी

rojgar mela 2023: बिलासपुर में दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएट और आईटीआई पास बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। जारी नोटिफिकेशन के तहत रोजगार ऑफिस में एचआर., टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, सेल्समेन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, सेफ, हाउस कीपिंग, ट्रेनी जैसे आदि 700 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को सात हजार रुपए से लेकर 35 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

यह भी पढ़े ; दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारत-पे के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर से कहा : विनम्र बने रहें

सात हजार से लेकर 35 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी

rojgar mela 2023: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 13 जनवरी को सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में शामिल होने और चयनित उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और पद के अनुसार सैलरी दी जाएगी। चयनित आवेदकों को न्यूनतम सात हजार रुपए और अधिकतम 35 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी। जिसके लिए पहले ही उम्मीदवार पहले ही रोजगार केंद्र में जाकर पंजीयन करा ले।