#SarkarOnIBC24: वक्फ कानून पर बंगाल में बवाल, मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 लोगों की मौत, गरमाई सियासत के क्या है सियासी मायने?

वक्फ कानून पर बंगाल में बवाल, मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 लोगों की मौत, Ruckus in Bengal over Waqf law, 3 people died in Murshidabad violence

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 11:52 PM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 12:02 AM IST
HIGHLIGHTS
  • ममता बनर्जी ने वक्फ कानून के खिलाफ अपने रुख को दोहराया और कहा कि यह बंगाल में लागू नहीं होगा।
  • मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया।

कोलकाताः SarkarOnIBC24 बंगाल की में वक्फ कानून को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है.. कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार को मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई। इधर सीएम ममता बनर्जी वक्फ कानून को लेकर अड़ी हैं और फिर ऐलान किया कि वो बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होने देगी, जिसपर बीजेपी भड़क गई।

Read More : Tata Steel Share Price: BUY रेटिंग के साथ टाटा स्टील में तेजी की उम्मीद, एक्सपर्ट बोले, 180 रुपये तक बढ़ेगा स्टॉक – NSE: TATASTEEL, BSE: 500470 

SarkarOnIBC24 वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में बवाल जारी है। शनिवार को मुर्शिदाबाद में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने कई घरों में आग लगा दिया.. भड़की हिंसा मे 3 लोगों की मौत भी हो गई। हिंसा के बाद पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई। दीदी ने लोगों से शांत रहने की अपील की। साथ ही एक बार फिर कहा कि वक्फ कानून को बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। ममता बनर्जी ने अपने X पर पोस्ट किया कि सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत और संयमित रहें। धर्म के नाम पर किसी भी अधार्मिक व्यवहार में शामिल न हों। हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति के लिए दंगे मत भड़काओ। जो लोग दंगा कर रहे हैं वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हम इस कानून का समर्थन नहीं करते हैं। वक्फ कानून हमारे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा तो फिर दंगा किस बात पर है?

Read More : Sex With Dog : बेजुबानों को भी नहीं छोड़ रहे दरिंदे! राजधानी में युवक ने कुत्ते से मिटाई हवस, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन और ममता बनर्जी के बयान के बाद बीजेपी हमलावर है और राज्य में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग भी कर दी है। जाहिर है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मंजूरी के बाद वक्फ कानून देश भर में लागू हो चुका है लेकिन इस विधेयक का जमकर विरोध हो रहा है.. न सिर्फ सड़क पर प्रदर्शन हो रहा है बल्कि कई विपक्षी पार्टियां इस विधेयक के विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी हैं। बीजेपी विरोध प्रदर्शन का जवाब देने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की तैयारी की है..कुल मिलाकर वक्फ कानून पर सियासी घमासान जारी है।

 

वक्फ कानून के विरोध में क्यों हो रही है हिंसा?

वक्फ कानून के विरोध में हिंसा इसलिए हो रही है क्योंकि कई लोग इसे राज्य के अंदर धार्मिक और प्रशासनिक मामलों में दखलअंदाजी के रूप में देख रहे हैं। बंगाल में इस कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें कुछ स्थानों पर हिंसा भी भड़की है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ कानून पर क्या कहा है?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट रूप से कहा कि बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा। उन्होंने हिंसा की घटनाओं के बाद लोगों से शांत रहने की अपील की और कहा कि धर्म के नाम पर कोई भी अधार्मिक व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के दौरान कितने लोग मारे गए?

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई। इस हिंसा के बाद पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

वक्फ कानून का विरोध किस-किस स्तर पर हो रहा है?

वक्फ कानून का विरोध केवल बंगाल तक सीमित नहीं है। कई विपक्षी पार्टियां इस विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुकी हैं, और देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं।

बीजेपी ने इस मामले में क्या प्रतिक्रिया दी है?

बीजेपी ने ममता बनर्जी के बयान के बाद राज्य में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है। इसके साथ ही बीजेपी इस मुद्दे पर जन जागरण अभियान भी चलाने की तैयारी कर रही है।