रायपुर में 20-21 नवंबर को साहित्य परब 2022 का आयोजन, RSS के राम माधव बतौर मुख्यअतिथि होंगे शामिल

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि के कुलपति बल्देव भाई शर्मा कार्यक्रम के अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि आरएसएस के प्रांत प्रमुख, चिंतक व समाजसेवी डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना होंगे।

  •  
  • Publish Date - November 19, 2022 / 10:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

Sahitya Parab 2022

Sahitya Parab 2022

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राम माधव 20 व 21 नवंबर को राजधानी में रहेंगे। राजधानी के जेल रोड स्थित होटल में 20 व 21 नवंबर को साहित्य परब 2022 का आयोजन किया जा रहा है। राममाधव इसमें मुख्य अतिथि व वक्ता होंगे। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि के कुलपति बल्देव भाई शर्मा कार्यक्रम के अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि आरएसएस के प्रांत प्रमुख, चिंतक व समाजसेवी डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना होंगे।

read more:  Haddi movie: पर्दे पर रियल दिखने के लिए नवाजुद्दीन ने 25 ट्रांसजेंडर्स के साथ ‘बिताई रात’, तब जाकर ‘हड्डी’ में आई जान, लुक्स देखकर फैंस हुए हैरान

रायपुर लिटफेस्ट सोसायटी द्वारा दो दिन के साहित्य परब का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी में जेल रोड स्थित एक होटल में इस आयोजन के पहले दिन 20 नवंबर को उद्घाटन सत्र में राममाधव हिस्सा लेंगे। इसके बाद प्रथम सत्र में समकालीन साहित्य में समाज व संस्कृति और दूसरे सत्र में छत्तीसगढ़ में साहित्यिक प्रयोग धर्मिता पर मंथन होगा।

read more:  Harsingar Plant Benefits: धन लाभ के साथ-साथ औषधिय गुणों से भरपूर है ये पौधा, फायदे सुन रह जाएंगे दंग 

इसी तरह दूसरे दिन यानी 19 नवंबर को पहले सत्र में छत्तीसगढ़ की वाचिक परंपरा और दूसरे सत्र में छत्तीसगढ़ी काव्य धारा पर बात होगी। समापन सत्र में प्रो. रमेंद्र नाथ मिश्र अध्यक्षता करेंगे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जगदीश उपासने होंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि सतीश चंद्र श्रीवास्तव रहेंगे।