Death by electrocution in CG
Death by electrocution in CG: नवगठित सक्ति जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा हैं की यहाँ पांच मजदूर करंट की चपेट में आ गए हैं। करंट तरंगित तार की चपटी में आने से 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई हैं (Death by electrocution in CG) जबकि दो गंभीर तौर पर झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया हैं। खबर की सूचना पुलिस को भी दें दी गई हैं। मामले की जांच की जा रही हैं। यह पूरी घटना सक्ति के बाराद्वार इलाके के खम्हरिया गांव की बताई जा रही हैं।
पुलिस में 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती, 27 मार्च से जमा होंगे फ़ार्म, जुलाई में होगी परीक्षा
कांग्रेस के सभी सांसद देंगे लोकसभा से इस्तीफा? जानें सदन छोड़कर सड़क पर आने की किसने की अपील?