Reported By: Netram Baghel
,Sakti News/Image Source: IBC24
सक्ती: Sakti News: डभरा थाना क्षेत्र के बगरेल गांव में पानी बंटवारे और पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की तैयारी की है। मृतक सर्वेदास महंत अपने घर के पास स्थित सरकारी बोर का स्टार्टर बदलवाकर पंप चालू कर रहे थे।
Sakti News: वर्ष 2023 में सर्वेदास ने पंच रहते हुए बोर का निर्माण करवाया था। गांव के ही दूर के रिश्तेदारों से पानी के बंटवारे को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। इसी रंजिश के चलते आरोपी पीलादास महंत, रोहिदास महंत, सुफल दास महंत, चमरू दास महंत, कृष्णा दास महंत, मन्नू दास महंत, कमल दास महंत, दुर्जन दास महंत और सुनील दास महंत हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घर का दरवाजा और खिड़की तोड़कर सर्वेदास, उनकी पत्नी कांति बाई और बेटे विमल दास महंत पर हमला कर दिया।
Sakti News: हमले के दौरान आरोपियों ने सर्वेदास को निर्वस्त्र कर घर से करीब 1 किलोमीटर घसीटते हुए लाठी, डंडे और रॉड से बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। बेटे ने विरोध किया तो उसके सिर पर भी चोट पहुंचाई गई। घटना की सूचना मिलते ही डभरा पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ जांच की। आरोपियों से पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार करने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामले में धारा 103(1), 332(बी), 324(6), 191(1), 191(3), 296, 115(2) और 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।