Reported By: Netram Baghel
,Son Murdered His Father/ Image Credit: IBC24
सक्ती। Son Murdered His Father: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। बताया गया कि, आरोपी गीताराम केंवट ने ही पिता विक्रम केंवट के सिर पर लोहे के डाई से वार कर मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी ने शराब पीने की विवाद पर वारदात को अंजाम दिया था , घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र के सरहर गांव में हुई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया।
दरअसल, बाराद्वार पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सरहर गांव में एक बेटे ने ही पिता की हत्या कर दी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि, 26 फरवरी की रात्रि लगभग 8 बजे आरोपी और मृतक के बीच शराब पीने की बात को लेकर विवाद हो रहा था। इस दौरान आरोपी ने पिता को जान से मारने की धमकी दी। परिवार के लोगों द्वारा समझाने के बाद कुछ देर तक लड़ाई शान्त हो गया था।
Son Murdered His Father: वहीं 20 मिनट बाद पता चला कि आरोपी गीताराम केंवट गांव के ही गुड़ी चौक के पास पिता के सिर पर लोहे के डाई से प्राणघातक हमला कर दिया , जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। इलाज के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।