Big increase in Honorarium: दैनिक वेतनभोगियों के मानदेय में बड़ा इजाफा.. 28,950 से लेकर 45 हजार तक होगी नई सैलरी, पढ़ें ये खुशखबरी..

लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा जाने ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा का आभार जताया।

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 08:33 PM IST

Big increase in honorarium of daily wage employees || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • लद्दाख में 1,900 दैनिक वेतनभोगियों का वेतन बढ़ा, 1 जनवरी 2024 से नए वेतनमान लागू।
  • सेवा अवधि के आधार पर वेतन वृद्धि, अधिकतम ₹45,300 प्रति माह मिलेगा लाभार्थियों को।
  • सांसद मोहम्मद हनीफा जाने ने वेतन वृद्धि को ऐतिहासिक बताते हुए जताया आभार।

Big increase in honorarium of daily wage employees: लद्दाख: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में उपराज्यपाल प्रशासन ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 1,900 से अधिक दैनिक वेतन भोगियों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की है। इसकी मांग लंबे समय से की जा रही थे जिसपर केंद्र के निर्देश पर उप राज्यपाल ने बड़ा फैसला लिया।

Read More: IPS Officers Retirement: प्रदेश के दो वरिष्ठ IPS अफसर रिटायर.. स्पेशल डीजी के पदों से हुई सेवानिवृत्ति, जानें नाम..

लद्दाख प्रशासन ने केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) के समेकित दिशानिर्देशों को लागू करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय को अमल में लाने से पहले उच्च स्तरीय समिति के सुझावों पर गंभीरता से विचार किया गया था। अब जारी आदेशों के अनुसार, लद्दाख के दैनिक वेतन भोगियों को नए वेतनमान का लाभ मिलेगा।

अब लद्दाख में सेवाकाल के आधार पर दैनिक वेतन भोगियों को निम्नलिखित नए वेतनमान मिलेंगे:

  • 10 से 12 वर्ष की सेवा – ₹28,950 प्रति माह
  • 13 से 15 वर्ष की सेवा – ₹31,650 प्रति माह
  • 16 से 18 वर्ष की सेवा – ₹34,650 प्रति माह
  • 19 से 21 वर्ष की सेवा – ₹37,800 प्रति माह
  • 22 से 24 वर्ष की सेवा – ₹41,400 प्रति माह
  • 25 वर्ष से अधिक की सेवा – ₹45,300 प्रति माह

गौरतलब है कि, यह आदेश 1 जनवरी 2024 से लागू होगा, लेकिन कर्मचारियों को वित्तीय लाभ 1 अप्रैल 2025 से प्राप्त होगा।

Read Also: CM Sai On Mahakumbh 2025: सीएम विष्णुदेव साय की पहल से प्रदेश की जनता बनी महाकुंभ 2025 की साक्षी, छत्तीसगढ़ पैवेलियन में रुके 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु

Big increase in honorarium of daily wage employees : लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा जाने ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा का आभार जताया। सांसद ने कहा कि यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा, जिससे दैनिक वेतन भोगियों को उचित वेतन, सवैतनिक अवकाश और नौकरी की सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद से वे इस मुद्दे को लगातार सरकार के समक्ष उठाते रहे हैं।

1. यह वेतन वृद्धि किन कर्मचारियों पर लागू होगी?

यह वेतन वृद्धि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के 1,900 से अधिक दैनिक वेतन भोगियों पर लागू होगी, जो विभिन्न सरकारी विभागों में काम कर रहे हैं।

2. नया वेतनमान कब से लागू होगा?

नया वेतनमान 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगा, लेकिन वित्तीय लाभ कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2025 से मिलेगा।

3. क्या यह वृद्धि स्थायी है या अस्थायी?

यह वेतन वृद्धि सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है और इसे स्थायी रूप से लागू किया जाएगा, जिससे दैनिक वेतन भोगियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

4. इस निर्णय से दैनिक वेतन भोगियों को क्या अन्य लाभ मिलेंगे?

इस फैसले के तहत वेतन वृद्धि के अलावा, कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश, नौकरी की सुरक्षा और श्रमिक अधिकारों में सुधार की संभावना भी बढ़ेगी।

5. क्या इस वेतन वृद्धि से भविष्य में अन्य कर्मचारियों को भी लाभ हो सकता है?

सरकार द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले से अन्य राज्यों में भी दैनिक वेतन भोगियों की वेतन संरचना पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिससे वेतन सुधार की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।