सरपंचों ने जनपद पंचायत में जड़ा ताला, अंदर फंसे एसडीएम, इस बात से नाराज है सरपंच

Janpad Panchayat Chhuria : छुरिया जनपद क्षेत्र के सरपंचों ने जनपद पंचायत के सामने जमकर प्रदर्शन किया और इसके बाद जनपद पंचायत

  •  
  • Publish Date - October 20, 2022 / 12:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

Janpad Panchayat Chhuria

डोंगरगढ़ : Janpad Panchayat Chhuria : छुरिया जनपद क्षेत्र के सरपंचों ने जनपद पंचायत के सामने जमकर प्रदर्शन किया और इसके बाद जनपद पंचायत के गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ और जनपद का ताला तोड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत हुए कार्यों का भुगतान नहीं किए जाने से सरपंचों में नाराजगी है और इसी के चलते उन्होंने प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : Congress President Mallikarjun Kharge: गांधी फैमिली के ‘कटप्पा’ हैं मल्लिकार्जुन खरगे! राहुल, प्रियंक, प्रियदर्शिनी हैं बच्चों के नाम

ढाई साल से नहीं हुआ भुगतान

Janpad Panchayat Chhuria : बता दें कि, छुरिया जनपद पंचायत में चार करोड़ से अधिक राशि का मटेरियल का भुगतान बीते ढाई साल से अटका हुआ है और दिवाली से पहले राशि भुगतान का आश्वासन अफसरों ने दिया था। लेकिन अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया। इसके चलते सरपंचों के सामने संकट खड़ा हो गया है मैटेरियल सप्लायर लगातार सरपंच पर दबाव डाल रहे हैं उन्हें दीपावली से पहले भुगतान करने की चेतावनी भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Jabalpur bishop scam: स्कूलों के सभी पदों से हटाए गए बिशप के बेटे, पत्नी और मैनेजर, सरकारी घोषित चर्च की जमीन पर प्रशासन लेगा कब्जा

जनपद पंचायत के गेट पर जड़ा ताला

Janpad Panchayat Chhuria : इसके विरोध में छुरिया जनपद क्षेत्र के सरपंचों ने जनपद पंचायत के सामने जमकर प्रदर्शन किया और जनपद पंचायत के गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान बैठक ले रहे एसडीएम सुनील नायक अंदर ही फंस गए। इसकी जानकारी मिलते ही तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो दल बल के साथ जनपद कार्यालय पहुंची और सरपंचों को समझाने का प्रयास किया। सरपंचों के नही मानने पर जनपद का ताला तोड़ा गया।

यह भी पढ़ें : 36,000 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटर देगी सरकार, प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

कर्ज में डूब चुके हैं ज्यादातर सरपंच

Janpad Panchayat Chhuria : प्रदर्शन के दौरान सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जनपद क्षेत्र के 118 पंचायत में मनरेगा के तहत हुए कार्यों में मटेरियल की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। बार-बार मांग के बाद भी उनकी समस्या को अनदेखा किया जा रहा है। ज्यादातर सरपंच कर्ज में डूब चुके हैं। सरपंचों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वे जनपद के सामने डटे रहेंगे तथा प्रदर्शन करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें