बदमाशों ने सरपंच के घर की तोड़फोड़, आग लगाने की कोशिश, देर रात दिया घटना को अंजाम

बदमाशों ने सरपंच के घर किया तोड़फोड़, घर को भी आग लगाने की कोशिश, देर रात दिया घटना को अंजाम! Sarpanch's house vandalized

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 12:30 PM IST,
    Updated On - July 19, 2023 / 12:33 PM IST

Kawardha News

बिलासपुर। Sarpanch’s house vandalized जिले में बदमाशों ने सरपंच के घर तोड़फोड़ की है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लाठी-डंडा, तलवार और रॉड लेकर निकले और सरपंच के घर को तोड़फोड़ की। साथ ही आग लगाने की भी कोशिश की है। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

Read More: बैंगलोर में विपक्षी दलों की बैठक के बाद जुबानी हमले तेज, मंत्री गोविंद सिंह ने निशाना साधते हुए कही ये बात 

Sarpanch’s house vandalized मिली जानकारी के अनुसार, मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। दरअसल, कौड़िया निवासी रेखा श्रीवास्तव, पति धर्मेंद्र श्रीवास्तव गांव की सरपंच हैं। सोमवार की रात करीब 10 बजे वह खाना खाकर परिवार सहित सो रही थीं। तभी देर रात कुछ बदमाशों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया।

Read More: सड़कों पर उतरे प्रयास विद्यालय के छात्र, इस मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन 

जिसके बाद सरपंच को घर के बाहर गाली गलौज दिया जा रहा था। सरपंच व उनके परिवार के लोग छत में गए और डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें