Reported By: Avinash Pathak
,Sati Ho Gai Mahila
रायगढ़ः Sati Ho Gai Mahila छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चिटकाकानी गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसकी पत्नी लापता है। महिला के कपड़े और सामान पति की चिता के पास मिले हैं। गांव वाले महिला के पति की चिता में कूदकर सती होने की आशंका जता रहे हैं। महिला की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम सैंपल लेकर जांच में जुट गई है।
Sati Ho Gai Mahila दरअसल, रायगढ़ जिले के चिटकाकानी गांव में रहने वाले जगदेव गुप्ता की रविवार को मौत हो गई, जिनका देर शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम क्रिया कर परिजन और ग्रामीण अपने-अपने घर चले गए। इसी बीच रात 11 बजे मृतक जगदेव गुप्ता की पत्नी गुलापी बाई लापता हो गई। गांव के लोगों ने आसपास पतासाजी की तो गुलापी बाई का कोई पता नहीं चला। इसी बीच गांव के बाहर शमशान घाट में जिस जगह पर जगदेव गुप्ता का अंतिम संस्कार किया गया था वहां गुलापी बाई के कपड़े और चप्पल मिले हैं। ये वही कपड़े थे जिसे कल गुलाबी बाई ने पहना था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पति की मौत से दुखी होकर गुलापी बाई ने चिता में कूद कर आत्मदाह कर लिया। परिजनों ने चक्रधर नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हालांकि अब तक महिला के सती होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन महिला का यूं पति की मौत के बाद अचानक लापता हो जाना और पति की चिता के पास महिला के मिले सामान ने कई सवालों को जन्म दे दिया है।