छत्तीसगढ़ के एक और जिले में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

एक और जिले नाइट कर्फ्यू का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-आंगनबाड़ीः Schools will remain closed in Rajnandgaon district, night curfew imposed

  •  
  • Publish Date - January 9, 2022 / 09:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

राजनांदगांवः Schools will remain closed छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी कड़ी में अब राजनांदगांव जिल में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात दस से सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है।

Read more : पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश कर कमा सकते हैं मोटी रकम, महज इतने दिन में डबल हो जाएंगे पैसे

Schools will remain closed जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान इंमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की गतिविधियां बंद रहेंगी। शहर के बाहर होटल, रेस्टोरेंट,ढाबा रात 11 बजे तक संचालित होंगे।

Read more : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 2502 नए मरीज, विधायक कुलदीप जुनेजा भी मिले पॉजिटिव 

जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ ब्लाक अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। जिले के समस्त नगरीय निकाय क्षेत्र डोंगरगांव, छुरिया, अं. चौकी, डोंगरगढ़, खैरागढ़, गण्डई एवं छुईखदान में भी सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे, किन्तु सूखा राशन वितरण किया जा सकेगा। शेष क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जा सकेंगे।

 

Covid Order rajnandganv by ishare digital on Scribd