दिल्ली के इशारे पर छत्तीसगढ़ में रची गई कोरोना ऑडिट कराने की पटकथा: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

  •  
  • Publish Date - July 24, 2021 / 10:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

This browser does not support the video element.

Brijmohan Agrawal Latest Statement

 

रायपुर: केंद्र सरकार की आरे से ऑक्सीजन की कमी से देशभर में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं होने की बात कहने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने मौत के आंकड़ों को ऑडिट कराने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Read More: Tokyo Olympics LIVE Updates: मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल, सेलेब्स ने दी बधाई

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में दिल्ली के इशारे पर कोरोना ऑडिट की पटकथा रची गई है। कोरोना से मौत के बाद भी कोविड मौत दर्ज नहीं हुआ, तब जिम्मेदारों के खिलाफ FIR दर्ज होना चाहिए।

Read More: पूरे प्रदेश में 2 अगस्त तक लॉकडाउन, इन सेवाओं को…

छत्तीसगढ़ को कोरोना महामारी का हाट-स्पाट बनाया गया, प्रदेश में 10 लाख से अधिक लोग इस षडयंत्र के शिकार हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया। उनका का बयान इसका जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कोरोना की मौतों का आडिट करने की बात भी कही है।

Read More: बड़ी राहत: अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर मात्र 0.39 प्रतिशत, एक्टिव मरीजों की संख्या 3046