इंग्लैंड की सोफी को भाया पेंड्रा, दुनिया भर में करना चाहती है पॉपुलर, सीख रही स्थानीय बोली

Sophie of England loves Chhattisgarh, is learning Chhattisgarhi Bhasa

  •  
  • Publish Date - March 23, 2022 / 12:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

पेंड्राः Sophie of England loves Chhattisgarh एक विदेशी महिला को पेंड्रा से इतना प्रेम हो गया है कि अब वो इसे दुनिया भर में पॉपुलर करना चाहती है। यही नहीं वो यहां की संस्कृति को लेकर भी फिक्रमंद है। साथ ही स्थानीय बोली भी सीख रही हैं। सोफी मूल रूप से इंग्लैंड की रहने वाली हैं जो फिलहाल फ्रांस में रहकर देश-विदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र में स्थान दिलाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

Read more : यहां लगती है भूतों की अदालत.. गवाही के बाद दी जाती है सजा, अपनी समस्या लेकर दूर दराज़ से आते है लोग 

Sophie of England loves Chhattisgarh सोफी ने 2 दिन में जिले के पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया। अब वो आने वाले कुछ महीनों बाद विदेशी सैलानियों को इस जिले समेत MP और छत्तीसगढ़ के दौरे पर लाएंगी।

Read more : अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र, अंतिम दिन विनियोग विधेयक ध्वनि मत से पारित 

सोफी का कहना है कि पर्यटन की दृष्टि से ये जिला बहुत सुंदर है और यहां काफी कुछ देखने के लिए हैं। सोफी को थोड़ी बहुत हिंदी आती थी। लेकिन पेंड्रा आकर वो हव, खाबो और बने-बने शब्द का उच्चारण भी सीख गई और इसका मतलब भी।