Congress leader DB Inamdar passed away
अम्बिकापुरः SP issues Transfer order of Thana Incharge छत्तीसगढ़ के सरगुजा पुलिस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। गुरूवार को यहां के कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। वहीं लखनपुर थाना प्रभारी एलरिक लकड़ा को अब लाइन अटैच कर दिया गया है। इस संबंध में एसपी भावना गुप्ता ने आदेश जारी कर दिया है।
Read More : Vastu Tips : काले चावल से खुल जाएंगे बंद किस्मत के दरवाजें, बस करने होंगे ये अचूक उपाय
SP issues Transfer order of Thana Incharge जारी आदेश के मुताबिक जिन लोगों का तबादला किया गया है, उनमें एक निरीक्षक, 4 एसआई, 1 हेड कांस्टेबल व 1 कांस्टेबल शामिल है। ASI राजेश्वर महंत को कुन्नी चौकी और ASI दिलीप दुबे को रघुनाथपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।
Read More : राजधानी की चलती बस में युवक ने लड़की के सामने की गंदी हरकत, मार्शल ने पकड़ा तो रोने लगा