बाइक पर सवार होकर नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचे एसपी, जवानों से हुए रूबरू
SP Praful Thakur reached Naxal affected areas : नक्सलियों द्वारा 28 से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी दिवस मनाने के ऐलान के बाद पुलिस तथा सुरक्षा
SP Praful Thakur
डोंगरगढ़ : SP Praful Thakur reached Naxal affected areas : नक्सलियों द्वारा 28 से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी दिवस मनाने के ऐलान के बाद पुलिस तथा सुरक्षा जवान भी अलर्ट हो गए है। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों थाना चिल्हाटी, पाटनखास, भोजटोला एवं मोहला का भ्रमण मोटरसाइकिल के माध्यम से जंगली मार्ग में जवानो के साथ सर्चिंग की तथा क्षेत्र का जायजा लिया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
प्रफुल्ल ठाकुर ने किया नक्सल प्रभावित संवेदनशील थानों का औचक निरीक्षण
SP Praful Thakur reached Naxal affected areas : प्रफुल्ल ठाकुर नक्सल प्रभावित संवेदनशील थानों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे और वहां पदस्थ जवानों से रूबरू होकर उनका हाल जाना। आइटीबीपी एवं जिला पुलिस बल अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलकर उन्हें नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने जवानों का मनोबल को बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक के मोटरसायकल काफिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स आकाश मरकाम, डी.एस.पी. ऑप्स हेमप्रकाश नायक, थाना प्रभारी अम्बागढ़चौकी, मोहला, चिल्हाटी, एवं आईटीबीपी/जिला बल के अधिकारी कर्मचारी थे।
यह भी पढ़े : Pushpa 2 से अल्लू अर्जुन का धांसू लुक वायरल, इंटरनेट में मचा कोहराम

Facebook



