छात्र ने आश्रम में की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव

Student commits suicide : जिले में आश्रम के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना कुआकोंडा ब्लाक के बुरगुम आश्रम की है। शाम लगभग

  •  
  • Publish Date - February 16, 2023 / 07:58 PM IST,
    Updated On - February 16, 2023 / 08:08 PM IST

दंतेवाडा : Student commits suicide : जिले में आश्रम के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना कुआकोंडा ब्लाक के बुरगुम आश्रम की है। शाम लगभग चार बजे आठवीं कक्षा के छात्र मनोज कड़ती ने अपने ही शयन कक्ष में टावल से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी अधीक्षक को उस वक्त लगी जब शाम के वक्त वे बच्चों की गिनती कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : abha Paul Topless Video: कैमरे के सामने अचानक टॉपलेस हुई XXX फेम आभा पॉल, वीडियो देख मचला फैंस का दिल 

Student commits suicide : गणना में एक बच्चा कम पाये जाने पर पतासाजी की तो मनोज को फांसी के फंदे पर लटकता पाया। अधीक्षक ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है। कुआकोंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें