करंट से छात्रा की मौत पर सीएम भूपेश सख्त, छात्रावास अधीक्षिका को तत्काल निलंबित करने के दिए निर्देश, मुआवजे का भी किया ऐलान

Student dies after being hit by high tension wire while taking down the tricolor

  •  
  • Publish Date - January 26, 2022 / 07:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

महासमुंद: जिले के पटेवा स्थित प्री मैट्रिक ST कन्या छात्रावास में बड़ा हादसा हो गया। यहां तिरंगा झंडा उतारते समय दो छात्राएं हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक अन्य़ छात्रा गंभीर रुप से झुलस गई। घायल छात्रा को इलाज के लिए पटेवा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक छात्रावास कैंपस के अंदर से हाई टेंशन तार गुजरा है।

Read more :  देश की राजधानी में जल्द ही खुलेंगे स्कूल! डिप्टी सीएम बोले- अब नहीं खुले तो एक पीढ़ी पीछे छूट जाएगी 

वहीं इस मामले को CM भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया है। सीएम बघेल ने कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए है। सीएम बघेल ने मृत छात्रा के परिजनों को 5 लाख रु. की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है और घायल छात्रा को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।