Sukma News: नक्सलगढ़ के बच्चों ने रचा इतिहास, 46 छात्रों ने पास की NEET-JEE, आत्मसमर्पित नक्सली की बेटी बनी क्वालिफायर

Sukma News: नक्सलगढ़ के बच्चों ने रचा इतिहास, 46 छात्रों ने पास की NEET-JEE, आत्मसमर्पित नक्सली की बेटी बनी क्वालिफायर

Sukma News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • सुकमा के बच्चों ने रचा इतिहास,
  • नक्सली क्षेत्र से 46 छात्रों ने पास की NEET-JEE,
  • आत्मसमर्पित नक्सली की बेटी ने भी पास किया NEET,

सुकमा: Sukma News: छत्तीसगढ़ का सुकमा ज़िला जिसे कभी देश के सबसे ख़तरनाक नक्सल प्रभावित इलाक़ों में गिना जाता था अब एक नई पहचान गढ़ रहा है। सुकमा प्रशासन की पहल से एक आत्मसमर्पित नक्सली की बेटी ने NEET परीक्षा पास की है। कभी शिक्षा से वंचित रहे इस आदिवासी ज़िले के बच्चों ने अब मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे सबसे कठिन रास्तों को पार करना शुरू कर दिया है।

Read More : Triple Talaq In Jabalpur: गर्लफ्रेंड से बात करने से मना करना पड़ा भारी! फोन पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, दो महीने पहले हुआ था निकाह

Sukma News: इस साल सुकमा के 46 आदिवासी छात्रों ने NEET और JEE परीक्षाएँ पास की हैं। इनमें से 43 छात्रों ने NEET और 3 ने JEE में सफलता पाई है। ये सभी छात्र ज़िला प्रशासन द्वारा संचालित ‘क्षितिज कोचिंग सेंटर’ में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। सुकमा जैसे ज़िले में जहाँ अभी भी कई इलाक़ों तक सड़क और मोबाइल नेटवर्क की सुविधा पूरी तरह नहीं है वहाँ बच्चों का इस मुकाम तक पहुँचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। रीना द्वारि जो लगातार दूसरी बार NEET परीक्षा में बैठीं इस बार 259 अंक लेकर पास हुईं। वे कहती हैं की पिछली बार मुझे 235 अंक मिले थे लेकिन चयन नहीं हुआ। मैंने हार नहीं मानी। प्रशासन ने फिर से तैयारी का अवसर दिया और इस बार मेरा सपना सच होता दिख रहा है।

Read More : नहीं खोली कुंडी तो मनचले ने ऐसे की हैवानियत! तंग आकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में लिखी पूरी आपबीती

Sukma News: इस सूची में एक नाम बेहद ख़ास है संध्या कुंजाम है जिनके पिता रमेश कुंजाम एक समय नक्सली थे। साल 2002 में उन्होंने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। अब उनकी बेटी डॉक्टर बनने जा रही है। रमेश बताते हैं की सरकार ने मेरा जीवन बदला और अब मेरी बेटी का भविष्य भी संवर रहा है। सुकमा में जो पहले कभी नहीं हो सकता था आज वो हो रहा है। सावन नेगी जो सुकमा ज़िले के छिंदगढ़ ब्लॉक के कांजीपानी गाँव से हैं कहते हैं कि वे MBBS करने के बाद सुकमा लौटकर अपने लोगों की सेवा करेंगे। यहाँ अंदरूनी गाँवों में इलाज के अभाव में लोगों की जान जाती है। अब जब पढ़ाई पूरी होगी तो मैं यहीं रहकर लोगों की मदद करना चाहता हूँ।

Sukma News1

Read More : BJP Leader Family Missing: बीजेपी नेता का पूरा परिवार लापता, पत्नी-बेटी-बेटा 4 दिन से गायब, घर से 3.75 लाख भी ले गए, अब तक कोई सुराग नहीं

Sukma News: सुकमा के कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव बताते हैं कि यह केवल परीक्षा पास करने की खबर नहीं है, यह एक सामाजिक आंदोलन है। जिन इलाक़ों में बच्चे स्कूल नहीं जाते थे वहाँ अब बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं। शासन की मंशा है कि हर बच्चे को शिक्षा और रोज़गार से जोड़ा जाए।

 

Sukma News2

सुकमा ज़िले के बच्चों ने NEET परीक्षा में सफलता कैसे हासिल की?

सुकमा ज़िले के बच्चों ने ‘क्षितिज कोचिंग सेंटर’ जैसी निःशुल्क कोचिंग सुविधाओं और प्रशासन की विशेष पहल के कारण NEET परीक्षा में सफलता हासिल की है।

सुकमा में शिक्षा की स्थिति पहले और अब कैसी है?

पहले सुकमा एक नक्सल प्रभावित और शिक्षा से वंचित क्षेत्र था, लेकिन अब प्रशासन की मदद से बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।

सुकमा ज़िले में नक्सल समस्या के बाद क्या बदलाव हुए हैं?

नक्सल समस्या के बावजूद प्रशासन ने शिक्षा को बढ़ावा दिया है और बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार किया है, जिससे सामाजिक परिवर्तन हो रहा है।

सुकमा के छात्र आगे क्या कर रहे हैं?

सुकमा के कई छात्र NEET और JEE पास करके डॉक्टर और इंजीनियर बनने की राह पर हैं, कुछ का उद्देश्य अपने गांव लौटकर सेवा करना है।

सुकमा प्रशासन शिक्षा को लेकर क्या कदम उठा रहा है?

सुकमा प्रशासन ‘क्षितिज कोचिंग सेंटर’ जैसी योजनाओं के माध्यम से बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराकर उन्हें रोजगार और शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रहा है।