Sukma News/Image Credit: IBC24
Sukma News: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले में फिर से ACB और EOW की टीम ने छापा मारा है। सुकमा और तोंगपाल में छापामार कार्रवाई चल रही है। वहीं, सुकमा में और भी कुछ जगहों पर छापामारी जारी है।
बता दें कि, कवासी लखमा के क़रीबियों के घर छापे पड़े हैं। इतना ही नहीं कवासी लखमा के ड्राइवर बशीर के घर पर भी छापा मारा गया है। दंतेवाड़ा में राजकुमार तामो के घर पर भी छापा पड़ा है। बता दें कि, राजकुमार तामो पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं। रायपुर और जगदलपुर में भी उनके करीबी कारोबारियों के यहां दबिश दी गई है। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है।
सुकमा : ACB और EOW की टीम ने मारा छापा, कवासी लखमा के क़रीबियों के घर पड़े छापे || आगे देखिए दूसरी बड़ी खबर
— IBC24 News (@IBC24News) May 17, 2025