Dispute between Patharia MLA Ram Bai Singh Parihar and City Council President
This browser does not support the video element.
हटा। पथरिया नगर परिषद कार्यालय में विधायक रामवाई सिंह और नगरपरिषद अध्यक्ष के भाई जय कुमार के बीच किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई। बताया जा रहा किसी सड़क निर्माण में कमीशन के आरोप को लेकर कहासुनी हुई और विवाद इतना बढ़ गया की विधायक (Patharia MLA Ram Bai Singh Parihar) और नगरपरिषद अध्यक्ष के भाई के बीच गाली-गलौज और हाथापाई तक की नोबत आ गई। इस बीच विधायक ने अपने गनमैन की रिवाल्वर छीनने का भी प्रयास किया। पूरे विवाद का वीडियो भी सामने आया है।
घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। पुलिस ने विधायक रामबाई सिंह (Patharia MLA Ram Bai Singh Parihar) और उनके साथ राकेश साहू, प्रवीण जैन, सुनील जेन पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज भी किया है। जानकारी के अनुसार पथरिया विधायक (Patharia MLA Ram Bai Singh Parihar) सोमवार को पथरिया के नगर परिषद कार्यालय पहुंची थीं। उन पर सड़क निर्माण करने वाले एक ठेकेदार से पांच लाख रुपये मांगे जाने के आरोप लग रहे थे। इसी मामले में नगर परिषद अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा से बातचीत हो रही थी और इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद हो गया।
अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा का आरोप था कि विधायक (Patharia MLA Ram Bai Singh Parihar) ने ठेकेदार से सड़क निर्माण करने के नाम पर पांच लाख रुपये की राशि की मांग की है। इस बात की जानकारी ठेकेदार ने नगर परिषद अध्यक्ष को दी थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, लेकिन विधायक रामबाई के सामने ठेकेदार इस बात से मुकर गया तो इस बात को लेकर मामला इतना बढ़ा कि गाली गलौज तक बात बढ़ गई। इस दौरान विधायक (Patharia MLA Ram Bai Singh Parihar) ने अपने गनमैन की रिवाल्वर छीनने का भी प्रयास किया गया। इस बात पर नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा भी खड़े होकर लड़ने के लिए उतारू हो गए। इस बीच नगर परिषद सीएमओ ने मामले को शांत करने का प्रयास किया और उपस्थित लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट