Who Is Madvi Hidma: कभी ताड़मेटला तो कभी बुरकापाल नरसंहार.. लम्बी है हिड़मा के गुनाहों की फेहरिस्त.. जानें हिड़मा की अगुवाई वाले अब तक के सबसे बड़े हमलों के बारें में

Who Is Madvi Hidma: कभी ताड़मेटला तो कभी बुरकापाल नरसंहार.. लम्बी है हिड़मा के गुनाहों की फेहरिस्त.. जानें हिड़मा की अगुवाई वाले अब तक के सबसे बड़े हमलों के बारें में

Who Is Madvi Hidma: कभी ताड़मेटला तो कभी बुरकापाल नरसंहार.. लम्बी है हिड़मा के गुनाहों की फेहरिस्त.. जानें हिड़मा की अगुवाई वाले अब तक के सबसे बड़े हमलों के बारें में

Who Is Madvi Hidma/Image Source: IBC24

Modified Date: November 18, 2025 / 11:06 pm IST
Published Date: November 18, 2025 12:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नक्सलियों का खूंखार मास्टरमाइंड
  • नेताओं से जवानों तक की हत्या की लंबी सूची
  • कई हमलों में ली जवानों और नेताओं की जान

सुकमा: Who Is Madvi Hidma:  लंबे समय से सक्रिय और कई खतरनाक वारदातों में शामिल माओवादी नेता माड़वी हिडमा को सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़–आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मुठभेड़ में ढेर कर दिया। (Sukma Naxal Encounter) जानकारी के अनुसार इस दौरान उसकी पत्नी राजे उर्फ राजक्का की भी मौत हो गई।

खूंखार नक्सली हिड़मा के गुनाह की लंबी सूची (Maadvi Hidma Killed)

Who Is Madvi Hidma: हिडमा पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। वह CPI केंद्रीय समिति में बस्तर क्षेत्र का एकमात्र आदिवासी सदस्य था और PLGA बटालियन नंबर 1 का प्रमुख था, जिसे माओवादी का सबसे घातक हमला इकाई माना जाता है। सुरक्षाबलों के मुताबिक हिडमा कई खूनी वारदातों का मास्टरमाइंड था। उसके खिलाफ प्रमुख हमले इस प्रकार हैं:

2005 – इन्जिरम IED विस्फोट हमला: 6 सुरक्षाकर्मी शहीद।
2006 – दरभागुड़ा (एर्राबोर) सलवा जुडूम आंदोलन वाहन विस्फोट: 28 नागरिक मारे गए और 28 घायल।
2006 – मानिकोंटा (एर्राबोर) सलवा जुडूम आंदोलन पर हमला: 15 नागरिक मारे गए और 18 घायल।
2006 – कोटाचेरू IED विस्फोट हमला: 9 सुरक्षाकर्मी शहीद।
2007 – उरपाल मेट्टा हमला (एर्राबोर): 23 जवान शहीद।
2007 – एर्राबोर राहत शिविर पर हमला और आगजनी: 33 ग्रामीण मारे गए, सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए।
2007 – मेटागुड़ा (एर्राबोर) IED विस्फोट हमला: 8 सुरक्षाकर्मी शहीद।
2007 – ताड़मेटला पुलिस–नक्सली मुठभेड़: 12 सुरक्षाकर्मी शहीद।
2007 – तारलागुड़ा (गोलीपल्ली) पुलिस–नक्सली मुठभेड़: 12 सुरक्षाकर्मी शहीद।
2009 – मिनपा (चिंतागुफा) पुलिस–नक्सली मुठभेड़: 10 सुरक्षाकर्मी शहीद, 7 घायल।
2009 – आसिरगुड़ा (इन्जिरम) ROP ड्यूटी: राशन ट्रैक्टर पर IED विस्फोट: 7 सुरक्षाकर्मी शहीद, 4 ग्रामीण मारे गए।
2010 – ताड़मेटला (चिंतागुफा) हमला: 76 जवान शहीद।
2014 – पेंटापाड़–भेज्जी में पुलिस पर गोलीबारी: 3 जवान घायल।
2014 – कासलपाड़ (किस्ताराम) पुलिस–नक्सली मुठभेड़: 14 सुरक्षाकर्मी शहीद।
2015 – पिडमेल (चिंतागुफा) पुलिस–नक्सली मुठभेड़: 7 सुरक्षाकर्मी (PC शंकरराव सहित) शहीद, 14 घायल।
2017 – बरसापाल (चिंतागुफा) हमला: 25 सुरक्षाकर्मी शहीद।
2017 – बंकुपारा–भेज्जी पुलिस–नक्सली मुठभेड़: 12 सुरक्षाकर्मी शहीद, 2 घायल।
2020 – मिनपा (चिंतागुफा) हमला: 17 जवान शहीद।
2021 – टेकलगुड़ा मुठभेड़: 22 सुरक्षाकर्मी शहीद।
2024 – धरमावरम कैंप हमला।

 ⁠

नक्सलियों का खूंखार मास्टरमाइंड (Cg Naxal Encounter )

Who Is Madvi Hidma: इस साल मई में पुलिस ने नक्सलियों के शीर्ष नेता बसवाराजू उर्फ केशव नम्बाला को भी ढेर किया था। हिडमा की मौत को सुरक्षा एजेंसियां बस्तर में नक्सल नेटवर्क पर अब तक की सबसे बड़ी सफलता मान रही हैं। बता दें कि आंध्र प्रदेश के ग्रेहाउंड जवानों द्वारा किए गए सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान यह कार्रवाई हुई। मारे गए 6 नक्सलियों में से 4 की पहचान की जा चुकी है जिसमे हिड़मा CCM, राजे – हिड़मा की पत्नी, DVCM, चेल्लूरी नारायणा SZCM , टेक शंकर के रूप में पहचान हो गई है। सूत्रों के अनुसार मारे गए नक्सली बड़े कैडर के सदस्य थे। मुठभेड़ अल्लुरी सीताराम जिले के इलाके में हुई और अब स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा बल इलाके में सर्चिंग और निगरानी जारी रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।