Surajpur News: सूरजपुर से सरपंच से मारपीट और गाली गलौज का मामला आया सामने, नेपाल के पीएम जैसे इस्तीफा करने को कहा…

सूरजपुर से सरपंच से मारपीट का मामला सामने आया है। खबर आ रही है कि बसपा से निष्कासित दो नेताओं ने सरपंच से मारपीट की। वहीं अब, सरपंच संघ ने पूरे मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 02:40 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 02:44 PM IST

surajpur news/ image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • सूरजपुर से सरपंच से मारपीट करने का मामला सामने आया है।
  • मामले में सरपंच संघ ने की शिकायत
  • पूर्व बसपा कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

Surajpur News: सूरजपुर:आमतौर पर जब गांव में लड़ाई-झगड़ा होता है तो लोग अपनी शिकायत सरपंच के पास लेकर जाते हैं। पर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां के एक गाँव में कोल परियोजना के विरोध को लेकर सरपंच के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला उजागर हुआ है। यह मामला तब और गर्मा गया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

नेपाल के पीए जैसे इस्तीफा देने की धमकी दी

मिली जानकारी के मुताबिक, बसकरपारा ग्रामीणों ने मंगलवार को कोयले के अवैध उत्खनन पर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन में शामिल  बसपा से निष्कासित किए गए नरेंद्र साहू ने सरपंच रामधारी को नेपाल के प्रधानमंत्री जैसे गांव से भागने और इस्तीफा धमकी दी थी। इसके बाद कुछ लोगों ने खांडापारा सरपंच के साथ मारपीट की थी। घटना के विरोध में सरपंच संघ की शिकायत पर पुलिस ने नरेंद्र साहू और हेमंत राजवाड़े के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

सरपंच संघ ने दर्ज कराई शिकायत

Surajpur News: इस मामले में सरपंच संघ ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि इस घटना के पीछे बसपा से निष्कासित दो नेता, नरेंद्र साहू और हेमंत राजवाड़े, हैं। आरोप है कि ये दोनों नेता कोल परियोजना के विरोध के दौरान विरोध करने वाले सरपंच को धमकाने और मारपीट करने के लिए जिम्मेदार हैं।

शिकायत पर दर्ज हुई FIR

सरपंच संघ ने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की, कि मामले की गंभीरता को समझते हुए दोषियों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। वहीं इस मामले में दोनों निष्कासित नेताओं पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस द्वारा भी तत्काल प्रभाव से जांच की बात कही जा रही है।

Read more: Chhatarpur News: पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का आयोजन, पुलिसकर्मियों को 112 गाड़ियों के उपकरणों से करवाया गया अवगत 

Read also:  MP Political News: ‘राहुल गांधी माओवादी, आतंकवादी, ISI के इशारे पर बयान दे रहे हैं’, बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, कांग्रेस ने दिया ये जवाब

सरपंच से मारपीट का मामला किस जिले से जुड़ा है?

यह मामला छत्तीसगढ़ के एक गाँव से जुड़ा है, जहां कोल परियोजना का विरोध हो रहा है।

सरपंच के साथ किसने मारपीट की?

बसपा से निष्कासित नेता नरेंद्र साहू और हेमंत राजवाड़े पर आरोप है।

इस मामले में किस संगठन ने शिकायत दर्ज कराई?

सरपंच संघ ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत की है।