Fraud with a businessman by pretending to be a Congress leader
सूरजपुर। अपने आप को कांग्रेस नेता बताकर के दो लोगों ने फैब्रिकेशन कंपनी में काम दिलाने के नाम पर व्यवसाई से 5 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। दरसल सूरजपुर के एक व्यवसाई के द्वारा आज थाने में शिकायत दर्ज कराई की गई।
2021 में रायगढ़ निवासी दो व्यक्ति के द्वारा फैब्रिकेशन कंपनी में काम दिलाने हेतु अपने झांसे में लेकर व्यवसाई से 5 लाख की ठगी की और काम भी नहीं दिलाया। काफी दिनों तक इंतजार कर सब्र का बांध टूटने पर व्यवसाई ने आज थाने में आवेदन कर उन पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर कोतवाली में 420 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। IBC24 नीतेश गुप्ता की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें