School Student Viral Video: स्कूली छात्रों से कांग्रेस नेता का करवाई ‘शाही स्वागत’, स्कूल टाइम पर लगवाए ये नारे… वीडियो वायरल होने पर अब शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन

Ads

School Student Viral Video: स्कूली छात्रों से कांग्रेस नेता का करवाई ‘शाही स्वागत’, स्कूल टाइम पर लगवाए ये नारे… वीडियो वायरल होने पर अब शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 01:18 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 01:20 PM IST

School Student Viral Video/Image Source: Shashi Singh

HIGHLIGHTS
  • स्कूल में छात्रों से राजनीतिक स्वागत
  • प्रधान पाठक राम सिंह पर सख्त कार्रवाई
  • स्कूल टाइम पर कांग्रेस नेताओं का स्वागत

सूरजपुर: School Student Viral Video:  सूरजपुर जिले की पूर्व माध्यमिक शाला गणेशपुर में छात्रों से नेताओं का स्वागत कराए जाने के मामले में प्रधान पाठक राम सिंह को निलंबित कर दिया गया है। राम सिंह वर्तमान में शाला में पदस्थ हैं। डीईओ की जांच कमेटी की रिपोर्ट में प्रधान पाठक और अन्य संबंधित व्याख्याताओं की लापरवाही पाई गई।

स्कूल टाइम पर कांग्रेस नेताओं का स्वागत (Surajpur School Controversy)

School Student Viral Video:  रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूल के नियमित समय के दौरान कांग्रेस नेता का स्वागत कराना स्कूल प्रबंधन की गंभीर चूक है। साथ ही, छात्रों से हसदेव बचाव के नारे लगवाए गए थे जो शिक्षा व्यवस्था और स्कूल के माहौल के लिए अनुचित माना गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन को पत्र भेजकर व्याख्याताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है।

School Student Viral Video:  बता दें कि पूरा मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले का है। यहां कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया के स्वागत कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शशि सिंह ने स्कूली बच्चों को सड़क पर खड़ा करके उनका स्वागत कराया है। इतना ही नहीं छात्रों से स्कूल टाइम पर नेता का स्वागत कराने के साथ-साथ उनसे ‘हसदेव बचाओ’ के नारे भी लगवाए गए हैं। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूरजपुर जिले में जिला अध्यक्ष शशि सिंह ने कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया था। इस स्वागत कार्यक्रम में स्कूल के समय पर बच्चों को क्लास में पढ़ने के बजाय सड़क किनारे उन्हें कतार में खड़ा कर दिया गया था। सभी बच्चों ने सड़क पर खड़े होकर कांग्रेस नेता का स्वागत किया। हैरानी की बात यह थी कि स्वागत के दौरान छात्र-छात्राओं से ‘हसदेव बचाओ’ के नारे भी लगवाए गए।

यह भी पढ़ें

सूरजपुर स्कूल में छात्रों से नेताओं का स्वागत क्यों कराया गया?

A1: सूरजपुर स्कूल में छात्रों से नेताओं का स्वागत कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया के कार्यक्रम के दौरान कराया गया, जिसमें स्कूल समय के दौरान छात्रों को सड़क पर खड़ा करके स्वागत कराया गया और ‘हसदेव बचाओ’ नारे लगवाए गए।

प्रधान पाठक राम सिंह पर क्या कार्रवाई हुई?

A2: सूरजपुर स्कूल में छात्रों से नेताओं का स्वागत कराने और लापरवाही बरतने के आरोप में प्रधान पाठक राम सिंह को निलंबित कर दिया गया। डीईओ की जांच रिपोर्ट में अन्य व्याख्याताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की गई।

यह घटना सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हुई?

A3: सूरजपुर स्कूल में छात्रों से नेताओं का स्वागत कराने और स्कूल समय में उन्हें नारे लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे जनता और प्रशासन में विवाद उत्पन्न हुआ।