CG Illegal Paddy Seized : विधायक के करीबी बीजेपी नेता के घर आधी रात छापा, 400 बोरी अवैध धान जब्त, जाँच करने पहुँचे अधिकारियों को दे रहे थे ऐसी धमकी

Ads

सीतापुर ज़िले में प्रशासन ने अवैध धान भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता और वकील सुनील गुप्ता के घर से 400 से अधिक बोरी धान जब्त की है। देर रात हुई इस छापेमारी के दौरान प्रशासनिक टीम को कथित तौर पर धमकाया भी गया।

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 04:46 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 04:50 PM IST

CG Illegal Paddy Seized / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • सीतापुर में अवैध धान भंडारण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
  • बीजेपी नेता और वकील सुनील गुप्ता के घर से 400 से अधिक बोरी धान जब्त
  • छापेमारी के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को धमकाने का आरोप

सीतापुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले के सीतापुर में अवैध धान भंडारण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने बीजेपी नेता और वकील सुनील गुप्ता के घर देर रात छापेमारी कर 400 से अधिक बोरी अवैध धान जब्त की है। इस कार्रवाई के दौरान बीजेपी नेता सुनील गुप्ता ने प्रशासनिक टीम को धमकाया भी। नायब तहसीलदार तुषार मानिक ने इस पूरी कार्रवाई की पुष्टि की है।

400 से अधिक बोरी जब्त

मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन को इनपुट के आधार पर सूचना मिली थी कि देर रात एक ट्रक अवैध धान लेकर सुनील गुप्ता के निवास पर पहुँचा है। Illegal Paddy सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार तुषार मानिक के नेतृत्व में टीम ने तत्काल छापेमारी की। जाँच के दौरान सुनील गुप्ता के परिसर से 400 से अधिक बोरी अवैध धान बरामद की गईं। प्रशासनिक टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी अवैध धान की बोरियों को जब्त कर लिया।

सीतापुर MLA रामकुमार टोप्पो के करीबी हैं

इस पूरी कार्रवाई के दौरान बीजेपी नेता सुनील गुप्ता आला अधिकारियों को धमकाते भी नज़र आए। MLA Ramkumar Toppo आपको बता दें कि बीजेपी नेता और वकील सुनील गुप्ता सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो के करीबी हैं। इस पूरी कार्रवाई की पुष्टि नायब तहसीलदार तुषार मानिक ने IBC24 से की है।

ये भी पढ़ें

 

यह कार्रवाई कहाँ की गई है?

यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले में की गई है।

छापेमारी किसके घर पर हुई?

छापेमारी बीजेपी नेता और वकील सुनील गुप्ता के निवास पर की गई।

कितनी मात्रा में अवैध धान जब्त किया गया है?

प्रशासन ने 400 से अधिक बोरी अवैध धान जब्त की है।