Surajpur News: नेत्रहीन मासूम से कई साल तक हैवानियत! सौतेले पिता और नाना ने बनाया हवस का शिकार, अब फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला सुन कांप उठे दरिंदे

Surajpur News: नेत्रहीन मासूम से कई साल तक हैवानियत! सौतेले पिता और नाना ने बनाया हवस का शिकार, अब फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला सुन कांप उठे दरिंदे

  • Reported By: Nitesh Gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 08:05 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 08:05 PM IST

Surajpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सौतेला पिता और नाना बने दरिंदे,
  • नेत्रहीन मासूम से कई सालों तक दुष्कर्म,
  • फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया सख्त फैसला,

सूरजपुर: Surajpur News:  ओड़गी थाना क्षेत्र में नेत्रहीन नाबालिग बालिका से हुए दुष्कर्म के मामले में सूरजपुर की फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय ने सौतेले पिता और रिश्ते में नाना लगने वाले दोनों दोषियों को जीवन की अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Read More : जब बहन ने तोते को माना भाई, रक्षाबंधन पर बांधी सोने की राखी, इंसान और पक्षी के रिश्ते की अनोखी कहानी

Surajpur News:  विशेष न्यायाधीश आनंद प्रकाश वारियाल की अदालत ने दोनों दोषियों को पॉक्सो एक्ट की धारा 6 और बीएनएस की धारा 127 के तहत दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई। दरअसल मुख्य आरोपी वंशलाल ने वर्ष 2022 से 2024 के बीच अपनी नेत्रहीन सौतेली बेटी के साथ बार-बार दुष्कर्म किया। इस बात की जानकारी जब पीड़िता ने रिश्ते में नाना लगने वाले धर्मेन्द्र गुर्जर को दी, तो उसने भी 9 जुलाई 2024 को मासूम को अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया।

Read More : सुबह-सुबह हैवानियत की हदें पार, बच्ची से दुष्कर्म कर मुंह खोलने पर जान से मारने की दी धमकी, अब सलाखों के पीछे आरोपी

Surajpur News:  दोनों आरोपियों ने बच्ची की दिव्यांगता और मजबूरियों का फायदा उठाया। किसी तरह यह मामला बाल संरक्षण इकाई तक पहुंचा जिसके बाद ओड़गी थाना में दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि जब घर के ही लोग हैवानियत करें तो कानून को सबसे सख्त होना चाहिए। दोनों दोषियों को जीवन की अंतिम सांस तक जेल में रहने और जुर्माना अदा करने का आदेश दिया गया है।