Publish Date - May 27, 2025 / 09:02 PM IST,
Updated On - May 27, 2025 / 09:07 PM IST
Mainpat Lightning Incident | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
अंबिकापुर- आकाशीय बिजली गिरने की 1 युवक की मौत,
3 घायल घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,
एक ही परिवार के है मृतक और तीनों घायल,
सरगुजा: Mainpat Lightning Incident: जिले के मैनपाट तहसील अंतर्गत कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरिमा पकरीपारा में रविवार को तेज गरज-चमक और जोरदार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसी परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
Mainpat Lightning Incident: मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय सांझी लाल मांझी अपने परिवार के साथ बारिश के दौरान खपड़ैल मकान में बैठे थे। इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर सांझी लाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में सांझी लाल की 11 वर्षीय पुत्री बबली, 08 वर्षीय बेटा अमरीकन और 55 वर्षीय मां सुखनी देवी बुरी तरह झुलस गए।
Mainpat Lightning Incident: घायल अवस्था में तीनों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल नर्मदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहां सभी का उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार तीनों घायल अब खतरे से बाहर हैं। घटना की सूचना मिलते ही कमलेश्वरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
"आकाशीय बिजली" गिरने की संभावना हो तो तुरंत सुरक्षित स्थान, जैसे पक्का मकान या कार में चले जाना चाहिए। खुले मैदान, पेड़ों के नीचे, या जल स्रोतों के पास खड़ा न रहें।
"आकाशीय बिजली" किस कारण गिरती है?
"आकाशीय बिजली" वातावरण में मौजूद विद्युत आवेशों के असंतुलन के कारण बादलों और पृथ्वी के बीच बनती है, जो अत्यधिक ऊर्जा के रूप में अचानक डिस्चार्ज होती है।
बिजली गिरने से झुलसे व्यक्ति को कैसे बचाएं?
ऐसे व्यक्ति को तुरंत चिकित्सा सहायता दें। "आकाशीय बिजली" से झुलसे व्यक्ति को छूना सुरक्षित होता है – बिजली का प्रवाह रुक चुका होता है।
"आकाशीय बिजली" से बचने के घरेलू उपाय क्या हैं?
बिजली के दौरान मोबाइल, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे उपकरणों को बंद रखें। खिड़कियों और दरवाज़ों को बंद करें और नल या किसी भी धातु से दूर रहें।
"आकाशीय बिजली" से मृत्यु पर सरकार क्या सहायता देती है?
प्रत्येक राज्य की आपदा राहत नीति अलग होती है, परंतु सामान्यतः मृत्यु पर सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाता है। इसके लिए निकटतम तहसील या थाना में रिपोर्ट दर्ज करानी होती है।