Excise Minister Kawasi Lakhma gave instructions to officials

Minister Kawasi Lakhma Statment : अवैध शराब बेचने वालों और तस्करी करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Minister Kawasi Lakhma Statment : आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अवैध शराब की बिक्री और मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने के

Edited By :   Modified Date:  September 23, 2023 / 09:09 AM IST, Published Date : September 23, 2023/8:54 am IST

रायपुर : Minister Kawasi Lakhma Statment : आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अवैध शराब की बिक्री और मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री कवासी लखमा ने नवा रायपुर के आबकारी आयुक्त कार्यालय भवन के सभाकक्ष में विभागीय कार्याें की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें : School Safai Karamchari Sangh Strike : आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन 

मंत्री लखमा ने दिए कार्रवाई करने के निर्देश

Minister Kawasi Lakhma Statment :  आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि अवैध शराब बिक्री और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर, सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए सुनियोजित कार्य-योजना के साथ कार्यवाही करें। उन्होंने बैठक में अन्य राज्यों से आने वाले मदिरा विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण, राज्य में अवैध मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थाें के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, तस्करी, कालाबाजारी, मिलावटी शराब विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने कहा। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय टोल फ्री नंबर 14405 पर प्राप्त शिकायतों तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर शिकायतों के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : प्रदेश के कई जिलों में आज बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने बताई मानसून के विदाई की तारीख 

दिशा-निर्देशों का करें पालन

Minister Kawasi Lakhma Statment :  आबकारी मंत्री लखमा ने बैठक में आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का विभाग में पालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टि में रखते हुए राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित आबकारी जांच चौकियों में सीसीटीवी कैमरों के सर्विलांस में वाहनों की सघन जांच करें। विभागीय समीक्षा बैठक में महादेव कावरे, विशेष सचिव सह आयुक्त आबकारी तथा मुख्यालय में पदस्थ समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण एवं संभागीय व जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp