Tamnar Coal Block Dispute: कोल ब्लॉक विवाद मामले प्रशासन के साथ ग्रामीणों की बैठक, इस बात पर बनी सहमति, कल हिंसक झड़प में TI हुई थी घायल
कोल ब्लॉक विवाद मामले प्रशासन के साथ ग्रामीणों की बैठक, Tamnar Coal Block Dispute: Villagers meeting with administration over coal block dispute
Tamnar Coal Block Dispute. Image Source- IBC24
रायगढ़ः Tamnar Coal Block Dispute छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोयला खदान के विरोध में चल रहा आंदोलन अब सुलझता नजर आ रहा है। पुलिस और ग्रामीणों की झड़प के बाद मामला और संवेदनशील हो गया था। इसके बाद प्रशासन और ग्रामीणों के बीच द्विपक्षीय वार्ता आयोजित की गई, जिसमें कई अहम बातों को लेकर सहमति बनी है। बैठक के दौरान जनसुनवाई निरस्त करने की मांग पर सहमति बनी। जिला प्रशासन ने इस संबंध में राज्य शासन को पत्र लिख दिया है।
बताया गया कि कलेक्टर (डीएम) द्वारा जनसुनवाई निरस्त करने की अनुशंसा करते हुए औपचारिक पत्र भेजा गया है। हालांकि, आंदोलन की समाप्ति को लेकर अब तक ग्रामीणों ने अंतिम निर्णय नहीं लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस और लिखित निर्णय नहीं होता, तब तक आंदोलन समाप्त करने पर विचार नहीं किया जाएगा।
टीआई हो गई थी घायल
Tamnar Coal Block Dispute बता दें कि रायगढ़ जिले में JPL कोयला खदान के खिलाफ धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। महिलाओं ने तमनार थाना की थाना प्रभारी कमला पुषाम को लात मारी। हमले में TI घायल हो गईं। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। वहीं SDOP अनिल विश्वकर्मा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। कुछ घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ को रायगढ़ रेफर किया गया। हमले के बाद हालात इतने बिगड़े कि पुलिस की गाड़ियां और एम्बुलेंस तक जला दी गईं।

Facebook



