Bhilai Chakubaji News: युवक को चाक़ू मारने वाले आरोपी गिरफ्तार, पति ने पत्नी और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

Bhilai Chakubaji News: आपसी विवाद के चलते पति पत्नी और उसके नाबालिग बेटे ने मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया।

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 08:49 AM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 08:55 AM IST

Bhilai Chakubaji News/ Image Credit: IBC24 .in

HIGHLIGHTS
  • पति पत्नी और उसके नाबालिग बेटे ने मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया।
  • यह पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र के स्वीपर मोहल्ला का है।
  • पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर नाबालिक के खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की गई।

भिलाई: Bhilai Chakubaji News: आपसी विवाद के चलते पति पत्नी और उसके नाबालिग बेटे ने मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। यह पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र के स्वीपर मोहल्ला का है। इस मामले में छावनी पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर नाबालिक के खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 91 और डीजल 80 रुपए लीटर हुआ, बाइक की टंकी फुल करवाने से पहले चेक कर लें आज का रेट

इस वजह से हुआ विवाद

Bhilai Chakubaji News:  दरअसल मोहल्ले में स्थित चर्च के पास टूटा बोरिंग के पास आरोपी आर.येशु बैठा था, जिसे एस. अभिषेक ने वहां से जाने को बोला, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। इसी बीच, एस. येशु के नाबालिक बेटे ने अपने पिता को चाकू लाकर दिया, जिससे एस. अभिषेक की हत्या करने की नियत से उसके पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। वहीं नाबालिक ने भी पत्थर से वार किया।

इतना ही नहीं विवाद होता देख कर एस. येशु की पत्नी भी वहां पहुंच गई और वारदात में अपने पति का साथ दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद छावनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।