Reported By: Sunil Sahu
,Balodabazar News | Photo Credit: IBC24
बलौदाबाजार: Balodabazar News प्रदेश में साइबर ठगी का ग्राफ तेज से बढ़ रहा है। आए दिन ठग लोगों को अलग अलग तरीके से अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बलौदाबाजार से सामने आया है। जहां एक आरक्षक ने ही साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Balodabazar News मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दरअसल, आरक्षक हेमंत नायक पर आरोप है कि पुलिस अधीक्षक के नाम पर फर्जी ई मेल आईडी बनाकर कर बिजनेसमेन, बिल्डरों के खातों की जानकारी लेकर फ्रिज करवा देता था।
पीड़ितों को एसपी बनकर डरा धमका कर फ्रिज किए हुए खातों को अनफ्रीज करने के नाम पर मोटी रकम की वसूली करता था। आरोपी आरक्षक ने कई म्यूल अकाउंट से भी ठगी की गई है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपी आरक्षक ने बलौदाबाजार सायबर सेल पदस्थाना के दौरान इन सारे कृत्यों को अंजाम दिया गया है।
वर्तमान में वह सारंगढ़ में पदस्थ था। आरोपी के साथ और कौन कौन शामिल है इसकी जांच पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। वहीं आरोपी द्वारा ठगी की गई रकम की जानकारी भी पुलिस द्वारा नहीं दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक आरक्षक ने करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। गिरफ्तारी के बाद आज आरक्षक को बर्खास्त भी कर दिया गया है।