धान का सत्यापन करने पहुंची महिला पटवारियों के किसान के बेटे ने की अभद्रता और गाली गलौच, शिकायत दर्ज

farmer's son abused women patwaris : गौरेला के गुम्माटोला गांव में धान के सत्यापन के लिए पहुंची दो महिला पटवारियों के साथ

  •  
  • Publish Date - December 21, 2022 / 09:23 AM IST,
    Updated On - December 21, 2022 / 09:23 AM IST

पेंड्रा : farmer’s son abused women patwaris : गौरेला के गुम्माटोला गांव में धान के सत्यापन के लिए पहुंची दो महिला पटवारियों के साथ अभद्रता और गाली गलौच का मामला सामने आया है। यहां गुम्माटोला की पटवारी तनुजा भोमटे और अंधियारखोह की पटवारी प्रिया सक्सेना कोटवार और कृशि मित्र के साथ गुम्माटोला में किसान राम और रतनसिंह के घर पहुंची थी।

यह भी पढ़ें : आज होगा फैसला… हार्दिक पंड्या को मिलेगी टीम की कप्तानी? राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर कितना खतरा?

farmer’s son abused women patwaris :  जिनके घर में टोकन से कम मात्रा में धान दिखा तो उन्होने किसान को खेत दिखाने को कहा, तभी उनका बेटा राजेश सिंह आ गया और खेत धान दिखाने से मना करते हुए पटवारियों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौच की। इसके बाद पंचनामा तैयार कर ये टीम वापस आ गयी। इसके बाद पटवारी ने गौरेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है जिस पर पुलिस जांच शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें