Kawardha News: ससुर ने ही की थी बहू की हत्या, सेप्टिक टैंक में शव डालकर ऊपर से किया सीमेंट प्लास्टर, बेटे की गैर हाजिरी में की ऐसी हरकत

kawardha News: नवविवाहिता बहू के ससुर ने ही कीटनाशक दवा पिलाकर बहू की हत्या की थी। हत्या के बाद आरोपी ससुर ने शव को सेप्टिक टैंक में भरकर ऊपर से सीमेंट से प्लास्टर कर दिया था, ताकि किसी को भनक भी न लगे।

kawardha News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • दिल दहला देने वाले सनसनीखेज हत्या का खुलासा
  • नवविवाहिता बहू के ससुर ने ही की हत्या
  • 25 दिन बाद पुराना सड़ा-गला शव बरामद 

कवर्धा: kawardha News, कवर्धा के लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव में दिल दहला देने वाले सनसनीखेज हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि नवविवाहिता बहू के ससुर ने ही कीटनाशक दवा पिलाकर बहू की हत्या की थी। हत्या के बाद आरोपी ससुर ने शव को सेप्टिक टैंक में भरकर ऊपर से सीमेंट से प्लास्टर कर दिया था, ताकि किसी को भनक भी न लगे।

दरअसल, दो माह पहले भोजराज पटेल ने हैदराबाद में काम के दौरान कामनी निषाद से लव मैरिज की थी। शादी के बाद पत्नी को बांधाटोला गांव में छोड़कर वह काम की तलाश में फिर हैदराबाद चला गया। इसी बीच इंटरकास्ट लव मैरिज से नाराज पिता चहल पटेल ने बहू कामनी निषाद को कीटनाशक दवा पिलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया।

25 दिन बाद पुराना सड़ा-गला शव बरामद

kawardha News, गुमराह करने के उद्देश्य से आरोपी ससुर ने लोहारा थाना में बहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर चहल पटेल ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने सेप्टिक टैंक का प्लास्टर तुड़वाकर 25 दिन पुराना सड़ा-गला शव बरामद किया, जिसकी पहचान कामनी निषाद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी ससुर चहल पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इन्हे भी पढ़ें: