died body on the shoulder
अंबिकापुर। died body on the shoulder: एक बार फिर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था कंधे पर दिखी है, जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई थी, बताया जा रहा है कि बुखार और पेट दर्द से बच्ची पीड़ित थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
died body on the shoulder बड़ी बात यह कि इस बच्ची को शव वाहन भी नसीब नहीं हुआ, जिसके बाद कंधे पर शव लेकर बच्ची का पिता निकल पड़ा। लखनपुर इलाके में शव वाहन की सुविधा नहीं मिली। हालाकि बाद में स्थानीय लोगों ने बाइक से बच्ची का शव भेजा।
ये भी पढ़ें:यूक्रेन के मारियुपोल में थिएटर पर हवाई हमले में 300 लोग मारे गये थे: अधिकारी
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ने जब अस्पताल से शव वाहन की मांग की तो उन्हे साफ तौर पर कह दिया गया कि फिलहाल वाहन की व्यवस्था नहीं है आपको 4 से 5 घंटे इंतजार करना पड़ सकता है। अपनी व्यवस्था से बच्चे को ले जा सकते हैं जिसके बाद गरीब पिता बच्ची के शव को कंथे पर लेकर पैदल ही चल पड़ा।
ये भी पढ़ें:संविदा विद्युत कर्मचारियों ने ओढ़ा कफन.. बोले- उम्मीदें हो गई दफन
इधर IBC24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है, बच्ची के शव को पिता द्वारा कंधे पर ले जाने के मामले में CMHO डॉ पीएस सिसोदिया ने प्रभारी BMO को पद से हटा दिया है, डॉ पीएस केरकेट्टा प्रभारी BMO थे। प्रभारी BMO को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।