Publish Date - April 30, 2025 / 09:09 PM IST,
Updated On - April 30, 2025 / 09:10 PM IST
UP Crime News| Photo Credit: IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
कुर्रेगुट्टा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को खदेड़ा, इलाका मुक्त कराया
IED बिछाकर रखा गया था जाल, जवानों ने बिना नुकसान किया ऑपरेशन
आदिवासियों की आवाजाही पर लगी थी रोक, अब राहत मिलने की उम्मीद
बीजापुर: BIjapur Naxal News सुरक्षाबलों को नक्सल प्रभावित इलाके कुर्रेगुट्टा में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने एक बड़े क्षेत्र को नक्सलियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है, बताया जा रहा है कि ये इलाका नक्सलियों के कब्जे में थे।
BIjapur Naxal News मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने इलाके में बड़ी मात्रा में IED बिछा रखी थी। इन विस्फोटकों से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन सुरक्षा बलों की चौकसी और प्लानिंग के चलते बिना किसी नुकसान के इलाके को खाली कराया गया।
आपको बता दें कि नक्सलियों ने इस पूरे इलाके में आदिवासी ग्रामीणों की आवाजाही पर भी रोक लगा रखी थी। स्थानीय लोगों को धमका कर इलाके में घुसने से मना किया गया था, जिससे वे बुनियादी सुविधाओं और खेती-बाड़ी से भी दूर हो गए थे।