बारिश के बाद बढ़ा हाफ नदी का जलस्तर, गांव में घुसा पानी, किसानों को सता रहा फसल खराब होने का डर

Water level of Half river increased : इसी बीच प्रदेश के बेमेतरा जिले से भी चिंतित करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां लगातार हो रही बारिश के

  •  
  • Publish Date - July 30, 2023 / 12:39 PM IST,
    Updated On - July 30, 2023 / 12:39 PM IST

Water level of Half river

बेमेतरा : Water level of Half river increased : प्रदेश के सभी जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की सभी प्रमुख नदियां और कई नाले उफान पर है। नदी और नालों का जलस्तर बढ़ने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से किसानों को भी फसल ख़राब होने की चिंता सता रही है।

यह भी पढ़ें : मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमित शाह की सरदार वल्लभभाई पटेल से की तुलना, कह दी ऐसी बात 

हाफ नदी का जलस्तर बढ़ा

Water level of Half river increased : इसी बीच प्रदेश के बेमेतरा जिले से भी चिंतित करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां लगातार हो रही बारिश के कारण हाफ नदी उफान पर है। भरी बारिश के कारण हाफ नदी का जलस्तर बढ़ गया है और पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। हाफ नदी का पानी दाढ़ी क्षेत्र के ग्राम मजगांव में में भी घुस गया है। गांव में पानी घुसने और नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों को फसल खराब होने की संभावना सता रही है। बता दें कि हाफ नदी में पहाड़ी क्षेत्र से पानी आता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें