प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 40 डिग्री पहुंचा राजधानी का तापमान, मौसम विभाग ने जताई ये आशंका

Chhattisgarh Weather Update : हवा की दिशा बदलने से अब छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज भी बदल गया है और गर्म हवाएं चलने लगी है।

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 09:32 AM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 09:32 AM IST

Chhattisgarh Weather Update

रायपुर : Chhattisgarh Weather Update : हवा की दिशा बदलने से अब छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज भी बदल गया है और गर्म हवाएं चलने लगी है। रायपुर का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, आने वाले दिनों में पारा 45 डिग्री तक भी जा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी में और भी बढ़ोतरी की संभावना है। पिछली बार के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Weather Update Today: बढ़ती गर्मी के बीच 7 राज्यों में हुई झमाझम बारिश, अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानें यहां 

20 अप्रैल के बाद बदलेगा मौसम

Chhattisgarh Weather Update :  प्रदेश भर में सर्वाधिक तापमान सारंगढ़ का 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी संजय बैरागी ने बताया कि प्रदेश में अब हवा की दिशा उत्तर पश्चिम हो गई है। इसके चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा गर्मी पड़ेगी पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है। हालांकि 20 अप्रैल तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और गर्मी बढ़ेगी.20 अप्रैल के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा बदल सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें