युवक ने अपनी अय्याशी के लिए रची खुद के अपहरण की कहानी, पुलिस और मीडिया को किया गुमराह, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

युवक ने अपनी अय्याशी के लिए रची खुद के अपहरण की कहानी, पुलिस और मीडिया को किया गुमराह, ऐसे हुआ खुलासा story of his own kidnapping

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

Story of His Own Kidnapping: डोंगरगढ़। राजनाँदगाँव जिले के एक नगर से अपहरण की झूठी कहानी सामने आई है। जिस पर यह एक कहावत ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ बिलकुल सटीक बैठता है।अपहरण के इस झूठी कहानी से मीडिया और आम जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई थी। लेकिन कार्रवाई के बाद मामले का सही खुलासा हो पाया। आपको बता दें कि अपहरण की इस झूठी कहानी का मामला 6 करोड़ की मांग के लिए किया गया था।    >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: क्रूरता की हदें पार ! पैसे न मिलने पर ननद ने रची ख़ौफ़नाक साजिश, जानें क्या है पूरा मामला 

दरअसल, डोंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 निवासी मोनिश वर्मा के पिछले दिनों हुए अपहरण के मामले का खुलासा आज डोंगरगढ़ पुलिस ने किया, जहां अपहरण के पूरे मामले में तथाकथित अपहृत पीड़ित मोनिश वर्मा देर शाम अपने बड़े पिताजी रमेश वर्मा और परिवारजनों के साथ स्वयं डोंगरगढ़ थाने पहुंचा और पूरे मामले का खुलासा नाटकीय रूप से किया।

Story of His Own Kidnapping: पूरे मामले की जानकारी देते हुए डोंगरगढ़ एसडीओपी कृष्णा पटेल ने बताया की मोनिश वर्मा ने आज डोंगरगढ़ पुलिस थाना पहुंच कर अपहरण जैसी किसी भी वारदात को नकार दिया है और अपने दोस्त के साथ कहीं चले जाना बताया जिसके बाद पुलिस द्वारा उस व्यक्ति का बयान भी लिया जाएगा। वहीं पूरा मामला पैसे के लेन देन से जुड़ा होने की जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है। जहां युवक मोनिश वर्मा शेयर मार्केट के पैसे का लेन देन होने की बात सिद्ध होने पर कार्यवाही की जाएगी।

Read more: BSP को महंगी पड़ सकती है श्रमिकों की नाराजगी, इस मांग को लेकर आज से शुरू होगा स्टील वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन 

Story of His Own Kidnapping: कुछ लोगों पर कार्यवाही की बात भी पुलिस द्वारा की जा रही है। तो वहीं अपहरण कर 6 करोड़ की मांग करने की शिकायत परिजनों द्वारा जो बीते दिनों पुलिस में की गई थी वह भी युवक मोनिश वर्मा के बयान के आधार पर झूठी पाई गई है, जिस पर एसडीओपी कृष्णा पटेल ने झूठे शिकाकतकर्ता के खिलाफ भी कार्यवाही की बात कही है।

अगर अपहरण की बात और शिकायत झूठा है तो पूरे मामले में कहीं न कहीं मीडिया का दुरुपयोग और झूठी शिकायत कर पाठकों तक गलत जानकारी पहुंचाई गई है। वहीं पैसे के लेन देन से जुड़े मामले की जांच अभी भी पुलिस द्वारा की जा रही है। ऐसे में अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि पूरे मामले में पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही देखने को मिलती है या फिर अपहरण के मामले की तरह ही करोड़ों के लेन देन का मामला भी झूठा निकलता है।

और भी है बड़ी खबरें…