Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Crime News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: राजधानी रायपुर में भाजपा नेता और राज्य केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास की गाड़ी में हो गई है। बताया जा रहा है कि चोर ने कार का कांच तोड़कर गाड़ी में रखे दिवाली गिफ्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज की चोरी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के शनिवार देर रात की है। दरअसल, भाजपा नेता और राज्य केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास घर की खरीददारी करने के लिए मार्केट गए थे। इसी दौरान उनकी कार की कांच तोड़कर चोर ने कार से दीपावली के गिफ्ट पैक तथा दस्तावेज़ में हाथ साफ़ कर दिया। इतना ही नहीं पकड़ाए जाने के डर से कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया गया।
घटना के बाद उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। वहीं उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने इस घटना को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘कल रात अज्ञात चोरों द्वारा मेरी कार में तोड़फोड़ कर दीपावली के गिफ्ट पैक तथा दस्तावेज़ में हाथ साफ़ कर दिया गया! पकड़ाये जाने के डर से कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया गया!’
कल रात अज्ञात चोरों द्वारा मेरी कार में तोड़फोड़ कर दीपावली के गिफ्ट पैक तथा दस्तावेज़ में हाथ साफ़ कर दिया गया! पकड़ाये जाने के डर से कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया गया! @RaipurPoliceCG @vijaysharmacg pic.twitter.com/6ef187v4VS
— Gouri Shanker Shrivas (@ShrivasGouri) October 20, 2025