Raipur Crime News: भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास की कार से चोरी, कार की कांच तोड़कर दिवाली गिफ्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज ले उड़ा चोर

Raipur Crime News: भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास की कार से चोरी, कार की कांच तोड़कर दिवाली गिफ्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज ले उड़ा चोर

Raipur Crime News | Photo Credit: IBC24

रायपुर: राजधानी रायपुर में भाजपा नेता और राज्य केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास की गाड़ी में हो गई है। बताया जा रहा है कि चोर ने कार का कांच तोड़कर गाड़ी में रखे दिवाली गिफ्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज की चोरी की है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के शनिवार देर रात की है। दरअसल, भाजपा नेता और राज्य केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास घर की खरीददारी करने के लिए मार्केट गए थे। इसी दौरान उनकी कार की कांच तोड़कर चोर ने कार से दीपावली के गिफ्ट पैक तथा दस्तावेज़ में हाथ साफ़ कर दिया। इतना ही नहीं पकड़ाए जाने के डर से कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया गया।

घटना के बाद उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने इसकी सूचना ​पुलिस को दी है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। वहीं उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने इस घटना को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘कल रात अज्ञात चोरों द्वारा मेरी कार में तोड़फोड़ कर दीपावली के गिफ्ट पैक तथा दस्तावेज़ में हाथ साफ़ कर दिया गया! पकड़ाये जाने के डर से कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया गया!’

इ​न्हें भी पढ़े:-

Jethalal’s Happy Diwali video: आपकी दिवाली और भी मजेदार, जेठालाल का गाना ‘हैप्पी दिवाली’ वायरल, जानें शेयर करने के आसान तरीके 

Tej Pratap Yadav News Today: तेज प्रताप यादव नहीं लड़ पाएंगे चुनाव? नामांकन रैली के दौरान कर दी बड़ी गलती, दर्ज हुआ मामला