महीनों से नहीं मिली वन विभाग के इन कर्मचारियों को सैलरी, परेशान होकर उठाया ये बड़ा कदम

महीनों से नहीं मिली वन विभाग के इन कर्मचारियों को सैलरी, These employees of forest department did not get salary for months

  •  
  • Publish Date - July 18, 2022 / 03:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

Forest department

Forest department: बलरामपुर। वन विभाग द्वारा वनों की सुरक्षा के लिए बनाई गई वन सुरक्षा समिति के दैनिक वेतनभोगी चौकीदार को 13 महीने से मानदेय वेतन नहीं मिला है। इससे उनके साथ पूरा परिवार आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। ये चौकीदार बरसों से विभाग में काम कर रहे हैं। परेशान चौकीदारियों ने वन विभाग पहुंचकर रेंजर का घेराव किया और अपनी परेशानी बताई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more: कस्टम अधिकारी भी रह गए दंग, जब देखा कि युवक ऐसे करता है सोने की तस्करी 

आपको बता दें कि यह मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर रेंज का है। जहां वन विभाग के परेशान चौकीदार करवां, दुप्पी और अन्य इलाकों से आते हैं। जिनकों वन सुरक्षा समितियों द्वारा 13 महीनों से मानदेय राशि नहीं दी गई है। उनकी परेशानियां बढ़ गई है।

Read more: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, NDA की ओर से हैं उम्मीदवार

Forest department: परिवार में अर्थिक तंगी का माहौल बना हुआ है। समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण वे और उनका परिवार दिवाली त्योहार भी नहीं मना सके। इस आर्थिक तंगी से तंग आकर चौकीदारों ने वन विभाग रेंजर का घेराव कर दिया।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें