Bilaspur News: उफनते नाले में बहे एक ही परिवार के चार लोग, 3 बच्चों के शव बरामद, एक युवक की तलाश जारी

Bilaspur News: न्यायधानी बिलासपुर में एक ही परिवार के चार लोग उफनते नाले में बह गए। बहने वाले 4 में से 3 बच्चों की मौत हो चुकी है

Bilaspur News| Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में उफनते नाले में बहे एक ही परिवार के चार लोग।
  • डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत।
  • नाले में बहे एक युवक की तलाश अब भी जारी।

बिलासपुर: Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक ही परिवार के चार लोग उफनते नाले में बह गए हैं। बहने वाले 4 में से 3 बच्चों की मौत हो चुकी है और उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं चौथे युवक की तलाश जारी है। तेज बारिश और रात होने के कारण रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया था, जिसे सुबह होते ही फिर से शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके इलाके का हाल 

नाले में बहे थे चार लोग

Bilaspur News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र का है। यहां एक परिवार के लोग भंवारटंक के मरही माता मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। वहीं लगातार बारिश होने के चलते नाला उफान पर आ गया। परिवार के लोग जब नाला पार कर रहे थे तब तेज बहाव के चलते तीन बच्चों समेत 4 लोग बह गए।

यह भी पढ़ें: Chakubaji In Durg: पार्षद के साले पर चाक़ू से हमला, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल, वारदात के बाद आरोपी फरार

युवक की तालश अब भी जारी

Bilaspur News:  बच्चों समेत 4 लोगों के नाले में बहने की खबर मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान तीन बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया था। वहीं एक युवक की तलाश जारी थी। सोमवार को तेज बारिश और रात होने के कारण रेस्क्यू कार्य रोकना पड़ा था। वहीं मंगलवार की सुबह होते ही गोताखोरों को टीम फिर से युवक की तलाश में जुट गई है। वहीं तीनों बच्चों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।