Naxalite Surrender in Dantewada : एक इनामी समेत तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर लिया फैसला

Naxalite Surrender in Dantewada : लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। एक इनामी समेत तीन नक्सलियों ने

Naxalite Surrender in Dantewada

दंतेवाड़ा : Naxalite Surrender in Dantewada : लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। एक इनामी समेत तीन नक्सलियों ने एसपी गौरव रॉय के समक्ष सरेंडर किया है। तीनों नक्सली कटेकल्याण इलाक़े में सक्रिय रहे है। सरेंडर करने वालो में नक्सली गंगा भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : Ram Mandir Pran Pratistha Invitation Update : कांग्रेस को राम मंदिर का न्योता ठुकराना पड़ सकता है महंगा, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- ‘वो फिर गलती कर रहे हैं..’ 

पांच लाख का इनामी है गंगा

Naxalite Surrender in Dantewada : गंगा नक्सलियों के डुमाम एलओएस में कमांडर के रूप में काम कर रहा था। गंगा पर शासन की ओर से पाँच लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। बीते 24 दिसंबर को हुए मुठभेड़ में ये तीनों शामिल रहे हैं। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो इनामी समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया था। समर्पण की दौरान इन नक्सलियों ने बताया कि शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास की नीति से प्रभावित होकर यें शांति की राह चुन रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp