CG Baikunthpur News: बारिश शुरु होते ही रेंगने लगी मौत! सांप के काटने से तीन लोगों की मौत, गांव में दहशत का माहौल

CG Baikunthpur News: बारिश शुरु होते ही रेंगने लगी मौत! सांप के काटने से तीन लोगों की मौत, गांव में दहशत का माहौल

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 04:49 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 04:49 PM IST

CG Baikunthpur News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोरिया जिले के छिंदिया गांव में दो सगे भाइयों की सांप काटने से मौत हुई
  • दोनों मासूम बच्चे खाट पर सो रहे थे, तभी सांप ने काट लिया
  • राधारमन नगर में 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की भी सांप के काटने से मौत हो गई

बैकुंठपुर: CG Baikunthpur News बारिश का दौर शुरु होते ही बिल में छिपे सांप बाहर निकल रहे हैं। बारिश के मौसम में खासकर गांव और कस्बा क्षेत्रों में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है। इसी बीच खबर आ रही है कि सांप के काटने से तीन लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।

Read More: Monalisa Hot Pic: ब्लैक डीपनेक ड्रेस में कहर बरपाती दिखी मोनालिसा, देखें हॉट तस्वीरें

CG Baikunthpur News मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोरिया जिले के बैकुंठपुर का है। दरअसल, यहां दो सगे भाई खाट पर सोए हुए थे। इसी दौरान रात में सांप ने दोनों को कांट दिया। जिससे दोनों भाई की मौत हो गई। दोनों मासूम मृतकों की पहचान सूर्या और मानव के रूप में हुई है। मामला पटना थाना के छिंदिया गांव का है।

Read More: Raman Singh Statement: “जो विधायक 11 बजे तक सोता है, अगली बार नहीं जागेगा”, रमन सिंह की सियासी क्लास, PA-OSD को दी सख्त नसीहत

वहीं दूसरी ओर राधारमन नगर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां सांप के काटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 82 साल की थी। मामला हाइवे पुलिस चौकी नागपुर का है।

सांप के काटने से मौत की हालिया घटना कहां हुई?

सांप के काटने से मौत की घटना छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के छिंदिया गांव और राधारमन नगर में हुई है

क्या बारिश के मौसम में सांप का खतरा बढ़ जाता है?

बारिश के मौसम में सांप का खतरा काफी बढ़ जाता है क्योंकि बारिश से उनके बिलों में पानी भर जाता है, जिससे वे बाहर आ जाते हैं।

सर्पदंश से कितने लोगों की मौत हुई है?

हालिया रिपोर्ट के अनुसार, तीन लोगों की मौत हुई है – दो बच्चे और एक बुजुर्ग महिला