Today News and LIVE Update 15 March 2025। Photo Credit: IBC24
बीजापुर/जांजगीर/गरियाबंद: CG Road Accident कल यानी 14 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे का कहर थमने का नाम नहीं लेे रहा है। यहां तीन अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
CG Road Accident पहला हादसा बीजापुर के तारलागुड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।
ठीक वैसे ही दूसरा हादसा जांजगीर चांपा जिले में हुई है। जहां एक ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक PIL प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ था। मामला चांपा के भोजपुर मार्ग की है।
वहीं तीसरा हादसा गरियाबंद जिले से सामने आया है। जहां एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दो गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया।