CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, 4 लोग घायल, दो की हालत नाजुक

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, 4 लोग घायल, दो की हालत नाजुक

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 04:16 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 04:17 PM IST

Today News and LIVE Update 15 March 2025। Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, चार घायल।
  • पहला हादसा बीजापुर के तारलागुड़ा में, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी।
  • दूसरा हादसा जांजगीर-चांपा में ट्रेलर से बाइक सवार की मौत, तीसरा हादसा गरियाबंद में कार पेड़ से टकराई।

बीजापुर/जांजगीर/गरियाबंद: CG Road Accident कल यानी 14 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे का कहर थमने का नाम नहीं लेे रहा है। यहां तीन अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Read More: Baida Official Trailer : लौट आया पिशाच.. अब मौत चुनेगी अपना शिकार, हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘बैदा’ का खतरनाक ट्रेलर रिलीज 

CG Road Accident पहला हादसा बीजापुर के तारलागुड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।

Read More: CG News: 17 मार्च को विधानसभा का घेराव, 1 अप्रैल को मंत्रालय घेरेंगे पंचायत सचिव, शासकीयकरण नहीं करने पर आंदोलन का ऐलान

ठीक वैसे ही दूसरा हादसा जांजगीर चांपा जिले में हुई है। जहां एक ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक PIL प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ था। मामला चांपा के भोजपुर मार्ग की है।

Read More: Police Alert On Holi: होली और रमजान को लेकर अलर्ट, हुड़दंगबाजो के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर होगी क्राइम ब्रांच की पैनी नजर 

वहीं तीसरा हादसा गरियाबंद जिले से सामने आया है। जहां एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दो गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया।

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे कब हुए?

ये सड़क हादसे 13 मार्च को छत्तीसगढ़ के बीजापुर, जांजगीर-चांपा और गरियाबंद में हुए।

बीजापुर सड़क हादसे में कितने लोग हताहत हुए?

बीजापुर हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

जांजगीर-चांपा हादसे में मृतक कौन था?

मृतक PIL प्लांट में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था।