‘राष्ट्रीय आदिवासी डांस फेस्टिवल’ में शामिल होने के लिए यातायात पुलिस ने जारी की पार्किग रूट मैप, जानें से पहले जरूर चेक करें

'राष्ट्रीय आदिवासी डांस फेस्टिवल' में शामिल होने के लिए यातायात पुलिस ने जारी की पार्किग रूट मैप, जानें से पहले जरूर चेक करें

  •  
  • Publish Date - October 28, 2021 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

This browser does not support the video element.

National Tribal Dance Festival Raipur : रायपुर। रायपुर में होने वाले 3 दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी डांस फेस्टिवल को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.. इसी के चलते यातायात पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था को लेकर एडवायजरी जारी की है.. जिसमें रायपुर और दूसरे जिलों समेत दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए आयोजन स्थल के चारों तरफ पार्किग की व्यवस्था को लेकर रूट मैप जारी किया है….

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के नौ जिलों के वर्षा प्रभावित किसानों के लिए 774 करोड़ रुपये मंजूर किये

जिसके अनुसार धमतरी, गरियाबंद, कांकेर की ओर से आने वाले वाहनो के लिए पचपेढ़ी नाका से रिंगरोड 1 से होकर सरोना ओवर ब्रिज के पहले टोयटा शो रूम के पास से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेरवेली स्कूल के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क करके पैदल आयोजन स्थल तक जा सकेगें….उसी तरह माहसमुंद, आरंग की ओर से आने वाले वाहनों के लिए भी इसी रूट से आकर एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित किये पार्किंग स्थल पर वाहन खडी कर सकेगें…

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में किशोर ने पांच वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार किया

वहीं बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहनो के लिए मार्ग निर्धरित करते हुए विधानसभा चौक ब्रिज के नीचे से रिंग रोड़ नंबर 3 होकर राजू ढ़ाबा से तेलीबांधा थाना तिराहा होकर कांगेरवेली स्कूल के सामने से होते हुए एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर सुरक्षित वाहन पार्ककर पैदल कार्यक्रम स्थल तक पैदल जा सकते हैं….

ये भी पढ़ें:भारत बायोटेक से कोवैक्सीन के संबंध में स्पष्टीकरण इस सप्ताह के अंत तक मिलने की उम्मीद: डब्ल्यूएचओ

बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए भनपुरी तिराहा से रिंगरोड़ नंबर 2 होकर टाटीबंध चौक से अरिहंत नगर चौक आमानाका थाना मोड़ होते हुए एनसीसी मैदान स्थित निर्धरित पार्किग में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं….इसके अलावा दुर्ग भिलाई से आने वाले वाहनो के लिए भी रूट और पार्किग व्यवस्था निर्धारित की गई है जिसके तहत अरिहंत नगर चौक से आमानाका थाना मोड़ से कांगेरवैली एकाडेमी होकर एनसीसी मैदान पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे….

ये भी पढ़ें:सपा-रालोद की सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को देंगे रोजगार : जयंत चौधरी

रायपुर शहर से आने वाले वाहन शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक से आश्रम तिराहा-अनुपम गार्डन होते हुए साइंस कॉलेज मैदान, आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान और एनआईटी मैदान में निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा कर सकते हैं….इसके अलावा 3 दिवसीय नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल में पार्किग क्षमता में भी बढ़ोत्तरी की गई है जिसके तहत वीवीआईपी मंच के पास करीब 30 गाडियां खड़ी करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मंत्रियों के लिए हांकी मैदान के पास 30 कारें साथ ही 15 टीवी चैनलों की ओबी वैन के लिए मंच के दाहिने ओर वाहन खड़ी करने की व्यवस्था की गई है….अधिकारी और कलाकारों की 150 वाहनों के लिए ऑडिटोरियम के पास पार्किंग व्यवस्था की गई है….