सावन का चौथा सोमवार आज, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के शिवालयों में गूंजा बोल-बम का जयकारा

Fourth Monday of Sawan : देश भर में सावन का महीना बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। शिव भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए बड़े ही मन से

  •  
  • Publish Date - July 31, 2023 / 06:58 AM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 06:58 AM IST

Fourth Monday of Sawan

रायपुर/इंदौर : Fourth Monday of Sawan : देश भर में सावन का महीना बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। शिव भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए बड़े ही मन से पूजा-पाठ कर रहे हैं। आज सावन का चौथा सोमवार है। सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर सभी शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर में स्थित मिनी काशी के नाम से प्रसिद्ध हटकेश्वर महादेव मंदिर यानी की महादेव घाट में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। भक्त सुबह से ही बाबा भोलेनाथ को बेल पत्र, फूल, दूध आदि अर्पण कर रहे हैं। हटकेश्वर महादेव मंदिरमें सुबह से ही हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं।

यह भी पढ़ें : खुशी से खिल उठेंगे युवाओं के चेहरे, सीएम भूपेश बघेल आज जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की राशि 

इंदौर में भी गुंजा हर हर महादेव

Fourth Monday of Sawan :  वहीं, बात अगर बात की जाए मध्य प्रददेश के इंदौर की तो आज सावन के चौथे सोमवार को यहां के शिवालयों में साज सज्जा और विशेष पाठ पूजा की तयारी की जा रहे है। ऐसा इसलिए क्योंकि सावन के चौथे सोमवार यानी की आज 3 विशेष योग बन रहे हैं। आज रवि योग, विष्कंभ योग और प्रीति योग बन रहे हैं। इनमे से रवि और प्रीति योग को बेहद शुभ माना जाता है। इंदौर के शिव मंदिरों में भी सुबह से जयकारे गूंज रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शीर्ष 5 समाचार