CLOSED

Today News And Live Update 07 July 2025: BRICS समिट में दिखी गर्मजोशी, PM मोदी और ब्राज़ील राष्ट्रपति लूला की मुलाकात, गले लगकर दी शुभकामनाएं

Today News And Live Update 07 July 2025: BRICS समिट में दिखी गर्मजोशी, PM मोदी और ब्राज़ील राष्ट्रपति लूला की मुलाकात, गले लगकर दी शुभकामनाएं

Today News And Live Update 07 July 2025: BRICS समिट में दिखी गर्मजोशी, PM मोदी और ब्राज़ील राष्ट्रपति लूला की मुलाकात, गले लगकर दी शुभकामनाएं

Today News And Live Update 07 July 2025 | Image Source | IBC24

Modified Date: July 7, 2025 / 09:59 pm IST
Published Date: July 7, 2025 9:09 am IST

Today News And Live Update 07 July 2025: ब्राजील: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य सदस्य, साझेदार और आउटरीच आमंत्रित लोग रियो डी जेनेरियो में 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में पारिवारिक फोटो के लिए एकत्रित हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा रियो डी जेनेरियो में 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में पारिवारिक फ़ोटो के बाद गले मिलते हुए।

 

सरगुजा: भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मैनपाट में आज से शुरू हो गया है। इस शिविर का विधिवत शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। उद्घाटन समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित रहे। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर जे.पी. नड्डा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मिलकर पौधारोपण किया जिसके बाद उन्होंने प्रशिक्षण शिविर स्थल पर लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। शिविर में भाजपा के सभी सांसद, विधायक और प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज सांसदों और विधायकों के लिए विशेष संबोधन संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने पार्टी के जन प्रतिनिधियों से संवाद किया और उनकी कार्यप्रणाली एवं व्यक्तित्व विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने जानकारी दी कि यह बैठक जन प्रतिनिधियों के समग्र विकास और उनकी कार्यशैली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

Today News And Live Update 07 July 2025: रायपुर: राजधानी में आज कांग्रेस के बड़े जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित इस सभा को किसान-जवान-संविधान सभा का नाम दिया गया है। इस सभा में शामिल होने एआईसीसी चीफ मल्लिकार्जुन खरगे खुद भी रायपुर पहुंचे हुए है जबकि प्रदेश भर के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस जनसभा में शिरकत कर रहे है।

शुरू हुआ सम्बोधन

दीपक बैज ने शुरुआती सम्बोधन में सत्ताधारी भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया है। आज प्रदेश और देश के किसान परेशान है, जवान त्रस्त है। युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूलों को बंद किया है शराब दुकानें खोली जा रहा है।

Today News And Live Update 07 July 2025: बैज ने आरोप लगाया कि, छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधन को अपने चाहते उद्योगपति को बेच रहे हैं। रेत माफिया गोली चला रहे हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है। बस्तर के कार्यकर्ता बाढ़ में नाव से नदी नाला पार करके आए है। बैज ने कहा कि, हमारा मकसद है 2028 में इस सरकार को उखाड़ कर बाहर फैंकना है। हमारा हौसला और मनोबल कमजोर नहीं है।

Today News And Live Update 07 July 2025: BJP का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू होगा। जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।

 

रायपुर: Today News And Live Update 07 July 2025: छत्तीसगढ़ BJP का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से अंबिकापुर के मैनपाट में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय समेत सभी मंत्री, विधायक और सांसद शामिल होंगे। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। JP नड्डा दोपहर 12 बजे दरिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। BJP का प्रशिक्षण शिविर दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.