6वें माले से कूदकर जवान ने की आत्महत्या, जानें क्या थी वजह
traffic Jawan commits suicide in raipur : राजधानी रायपुर में ट्रैफिक जवान ने गुरुवार सुबह 6 बजे 6वें माले से कूदकर आत्महत्या कर ली।
Two unknown miscreants shot a woman, refused to give liquor
रायपुर। जवानों के आत्महत्या करने की खबर थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी रायपुर में ट्रैफिक जवान ने गुरुवार सुबह 6 बजे 6वें माले से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर ही ट्रैफिक जवान की मौत हो गई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
बताया जाता है कि अम्लीडीह स्थित शासकीय निवास की छत से जवान ने छलांग लगा दी। घटना न्यू राजेंद्र नगर थाने क्षेत्र की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जवान आदतन शराबी था। इसे लेकर उसकी पत्नी बराबर परेशान रहती थी। बता दें कि इससे पूर्व बस्तर में फोर्स के कई जवान छुट्टी न मिलने पर या डिप्रेशन में आत्महत्या कर चुके हैं। सर्विस राइफल से खुद को गोली मार चुके हैं। हाल ही में इस तरह की घटना सामने आई थी।

Facebook


